लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के बीच हुआ T20 मैच, जानिए कौन जीता

लोकसभा

Desk. खबर राजधानी दिल्ली से है। संसद के दोनों सदनों के सांसदों ने टीबी की जागरूकता को लेकर आज क्रिकेट मैदान में उतरे। दोनों टीमों के बीच 20 ओवरों का टी20 मैच खेला गया। इसमें लोकसभा अध्यक्ष एकादश ने राज्यसभा सभापति एकादश को 73 रन से हरा दिया।

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष एकादश टीम का नेतृत्व किया, जबकि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू राज्यसभा अध्यक्ष एकादश के कप्तान थे। इस मैच में अनुराग ठाकुर ने 111 रन बनाए। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को मैच का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया, जबकि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक चुना गया।

मिली जानकारी के अनुसार, टीबी के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने और सार्वजनिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष एकादश और राज्यसभा सभापति एकादश के बीच 20 ओवर का क्रिकेट मैच “टीबी मुक्त भारत जागरूकता क्रिकेट मैच” खेला गया। इसमें लोकसभा अध्यक्ष एकादश ने जीत दर्ज की।

लोकसभा अध्यक्ष एकादश में अनुराग सिंह ठाकुर (कप्तान), गुरुमीत सिंह मीत हेयर, मनोज तिवारी, दीपेंद्र सिंह हुडा, के. राम मोहन नायडू, तेजस्वी सूर्या, राजीव प्रताप रूडी, चन्द्रशेखर रावण, लावू श्रीकृष्ण देवरायलु , दुष्यन्त सिंह, अरुण गोविल, मुरलीधर मोहोल, राजेश वर्मा, ओमप्रकाश राजे निंबालकर, देवेश शाक्य, पुष्पेंद्र सरोज, सागर ईश्वर खंडारे, निशिकांत दुबे, अप्पाला नायडू कालीसेट्टी शामिल रहे।

वहीं राज्यसभा सभापति एकादश में किरेन रिजिजू (कप्तान), कमलेश पासवान, मोहम्मद अजहरुद्दीन, इमरान प्रतापगढ़ी, राघव चड्ढा, डेरेक ओ ब्रायन, नीरज डांगी, सीएम रमेश, सौमित्र खान, के. सुधाकर, अनिल कुमार यादव, विजय कुमार दुबे, सुरेंद्र सिंह नागर, नीरज शेखर, अशोक मित्तल, अमरपाल मौर्य, दुरई वाइको, तोखन साहू और रवि किशन शामिल रहे।

Share with family and friends: