Thursday, July 31, 2025

Related Posts

Jhariya Carmel School Matter : 9 घंटे बाद प्रिंसिपल ने मांगी माफी, एसडीएम ने कहा-जांच में नहीं मिला कुछ भी आपत्तिजनक…

Jhariya Carmel School Matter

Dhanbad : धनबाद के झरिया के डिगवाडीह स्थित कार्मेल स्कूल प्रिंसिपल द्वारा पेन डे मनाने पर 10वीं की छात्राओं के शर्ट उतरवाकर ब्लेजर में ही घर भेजने का मामले की आज जांच पूरी हो गई। मामले में प्रिंसिपल ने आज माफी मांग ली है। इसके साथ ही मामले को सुलझा दिया गया है।

Jhariya Carmel School Matter : 9 घंटे बाद प्रिंसिपल ने मांगी माफी, एसडीएम ने कहा-जांच में नहीं मिला कुछ भी आपत्तिजनक...

पूरे मामले को सुलझा लिया गया है-एसडीएम

प्रशासन, डालसा और सीडब्ल्यूसी की अलग-अलग टीमें स्कूल पहुंच कर जांच-पड़ताल की। जिसके करीब 9 घंटे बाद जाकर प्राचार्य ने माफी मांगी। वहीं एसडीएम ने कहा कि पूरे मामले को सुलझा लिया गया है। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। करीब 9 घंटे तक चली जांच चली जिसमें एसडीएम के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

Jhariya Carmel School Matter : घटना के बाद मामले का जानकारी देते एसडीएम
Jhariya Carmel School Matter : घटना के बाद मामले का जानकारी देते एसडीएम

Jhariya Carmel School Matter : स्कूल की प्रिंसिपल ने मामले पर जताया खेद, मांगी माफी

इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने जिन शर्ट पर पेन डे की शुभकामनाएं लिखी थीं, उनकी भी जांच की गई। स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की सहमति से पूरे मामले को सुलझा लिया गया है। जांच के बाद स्कूल की प्रिंसिपल एम वेदश्री ने खेद जताते हुए कहा है कि भविष्य में छात्रों की पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

Jhariya Carmel School Matter : 9 घंटे बाद प्रिंसिपल ने मांगी माफी, एसडीएम ने कहा-जांच में नहीं मिला कुछ भी आपत्तिजनक...

 

वहीं एसडीएम ने कहा कि मामला पूरी तरह खत्म हो गया चुका है। जांच के दौरान आरोप लगाने वाले बच्चों से पूछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जांच के दौरान कोई भी आपत्तिजनक चीज नजर नहीं आई। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की सहमति से मामले को खत्म कर दिया गया है।

झरिया धनबाद से सचिन सिंह की रिपोर्ट–

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe