बोकारोः झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा की ओर से बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी के आवास का घेराव किया गया. आवास घेराव की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय अध्यक्ष ललित नारायण ने कहा की विस्थापित अपनी जमीन देकर रोजगार एंव वर्षो से लड़ाई लड़ने को मजबूर है. जबकि विस्थापितों के साथ रोजगार एवं नियोजन को लेकर कई बार आंदोलन किया गया है. लेकिन प्रबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ेंः Big Breaking : बोकारो स्टील प्लांट में लगी भीषण आग
उन्होंने कहा कि हमारे के पिताजी ने बीएसएल को जमीन दिया ताकि की हमारे बच्चों को नियोजन-रोजगार मिल सके. लेकिन अब बीएसएल प्रबंधन कान में तेल देकर सो गई है. ललित नारायण ने कहा की अब हमलोग युवा शक्ति सभी बीएसएल अधिकारियों का आवास और बीएसएल प्लांट का गेट जाम करेंगे अब आर पार की लड़ाई होगी.