Jharkhand Assembly Election: बीजेपी और आजसू की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कल, सीट शेयरिंग को लेकर होगी घोषणा

Jharkhand Assembly election

Jharkhand Assembly Election: खबर झारखंड की सियासत से है। झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) को लेकर कल बीजेपी और आजसू पार्टी साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस भाजपा प्रदेश कार्यालय में होगी। बताया जा रहा है कि इसमें सीट शेयरिंग को लेकर घोषणा हो सकती है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान असम के मुख्यमंत्री सह चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहेंगे। वहीं आजसू की ओर से केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत और प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस मौजूद रहेंगे।

बता दें कि, महाराष्ट्र के साथ झारखंड में भी विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। झारखंड में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी और यहां भी काउंटिंग 23 नवंबर को होगी। दोनों राज्यों में विधानसभा का परिणाम में 23 नवंबर को आएगा।

Share with family and friends: