रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 38 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी होगी। इसी के साथ इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इन सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर निर्धारित की गई है, जबकि 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। एक नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। इन सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है।
दूसरे चरण की सीटों में राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली और खिजरी शामिल हैं।
इस बीच, पहले चरण की 43 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया जारी है।