रांची : मॉनसून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में आज अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा। राज्य सरकार सदन में 5000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश कर सकती है। वित्तीय वर्ष 2021-22 का यह पला अनुपूरक बजट होगा। अगले दिन सात सितंबर को अनुपूरक पर विशेष चर्चा होगी। सोमवार को ही दूसरी पाली में महंगाई व रोजगार पर विशेष चर्चा भी होगी।
कार्यमंत्रणा समिति की तीन सितंबर को हुई बैठक में पक्ष-विपक्ष ने इस विषय पर चर्चा के लिए सहमति बनायी थी। सोमवार को दूसरी पाली में कुछ खास विधायी कार्य नहीं थे, ऐसे में ज्वलंत विषय पर विशेष चर्चा कराये जाने की मांग पक्ष-विपक्ष की ओर से हुई थी। आज विधानसभा में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल भी होंगे। लंबे अंतराल के बाद सदन में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल कार्यसूची में शामिल हैं। इस सत्र में विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नीतिगत सवाल करेंगे।