झारखंड बंदः अभ्यर्थियों को दुर्गा सोरेन चौक से प्रशासन ने दौड़ाया – 15 अभ्यर्थियों के खिलाफ जारी किया नोटिस
रांचीः झारखंड बंदः अभ्यर्थियों को दुर्गा सोरेन चौक से प्रशासन ने दौड़ाया – नियोजन नीति के खिलाफ बंद का आहवान करा रहे अभ्यर्थियों को दुर्गा सोरेन चौक से प्रशासन ने दौड़ाया. साथ ही प्रशासन ने 15 अभ्यर्थियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन (जेएसएसयू) की ओर से बुलाए गए झारखंड बंद का मिलाजुला असर देखा जा रहा है. सुबह में कई बंद समर्थक सड़क पर उतरे. प्रस्तावित नियोजन नीति के विरोध और सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों को शत-प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर बंद बुलाया गया है.
झारखंड बंदः अभ्यर्थियों को दुर्गा सोरेन चौक से प्रशासन ने दौड़ाया – छात्र क्यों कर रहे विरोध
छात्रों के बीच 60-40 आधारित नीति को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इस नियोजन नीति का यूथ एसोसिएशन के साथ-साथ कई छात्र संगठन भी विरोध कर रहे हैं. इनमें झारखंड उलगुलान मार्च, पंचपरगना फाइटर, आदिवासी छात्र संघ, आमया और आदिवासी मूलवासी संगठन भी शामिल है. छात्र विरोध कर रहे हैं कि 60 प्रतिशत सीटों पर नियुक्तियां झारखंड के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की होंगी. वहीं 40 प्रतिशत सीटें ‘ओपन टू ऑल’ है. 40 प्रतिशत सीटों पर किसी भी राज्य के युवा झारखंड में रोजगार पा सकते हैं. छात्र इसी का विरोध कर रहे हैं. वहीं नेताओं से भी नियोजन नीति के विरोध में अपना समर्थन मांगा गया है.