Jharkhand Board Exam 2025: फरवरी में होंगे Matric-Inter के एग्जाम, अप्रैल तक आएगा Result

झारखंड बोर्ड (JAC) की मैट्रिक और इंटर परीक्षा फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होगी। रिजल्ट 15 अप्रैल तक जारी होगा, जबकि J-TET परीक्षा 15 मार्च के बाद होगी।


 Jharkhand Board Exam 2025 रांची: झारखंड में मैट्रिक (Class 10th) और इंटर (Class 12th) परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दोनों परीक्षाएं फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होकर फरवरी माह में ही समाप्त हो जाएंगी।

मार्च के पहले सप्ताह से कॉपियों की जांच (Evaluation Process) शुरू होगी और मार्च के अंत तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद 15 अप्रैल तक झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) दोनों परीक्षाओं का परिणाम (Result) जारी कर देगा।


Key Highlights:

  • झारखंड बोर्ड (JAC) की मैट्रिक और इंटर परीक्षा फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होगी।

  • फरवरी माह में ही परीक्षा संपन्न, मार्च में कॉपियों की जांच शुरू होगी।

  • 15 अप्रैल तक मैट्रिक और इंटर दोनों का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

  • J-TET परीक्षा 15 मार्च के बाद, आवेदन प्रक्रिया जनवरी तक पूरी होगी।

  • परीक्षा केंद्र निर्धारण जनवरी में पूरा, मैट्रिक का केंद्र प्रखंड स्तर पर, इंटर का अनुमंडल स्तर पर होगा।

  • एक विषय से दूसरे विषय की परीक्षा में अधिकतम तीन दिन का अंतराल रहेगा।


 Jharkhand Board Exam 2025

बैठक में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जैक के अध्यक्ष और सचिव भी मौजूद रहे। बैठक में परीक्षा आयोजन, मूल्यांकन और रिजल्ट प्रकाशन की विस्तृत कार्य योजना (Action Plan) सचिव को सौंपी गई।

अगले माह से परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी। परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा कार्यक्रम (Exam Programme) जारी किया जाएगा।

जैक ने स्पष्ट किया है कि एक विषय से दूसरे विषय की परीक्षा के बीच तीन दिन का अंतराल रखा जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को पर्याप्त तैयारी का समय मिले।

 Jharkhand Board Exam 2025

परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया जनवरी 2025 तक पूरी कर ली जाएगी। इसके अनुसार, मैट्रिक परीक्षा केंद्र प्रखंड स्तर पर और इंटर परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर बनाए जाएंगे।

बैठक में झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET 2025) पर भी चर्चा हुई। विभाग ने जैक को निर्देश दिया है कि J-TET परीक्षा 15 मार्च के बाद आयोजित की जाए। इसके आवेदन जनवरी तक जमा कर लिए जाएंगे और परीक्षा की तैयारी फरवरी से शुरू हो जाएगी।

इस बैठक के बाद अब झारखंड के लाखों विद्यार्थियों को JAC Board Exam 2025 की तारीखों को लेकर स्पष्टता मिल गई है।

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img