Jharkhand Budget 2022 : विपक्ष ने बजट को बताया निराशाजनक
रांची : Jharkhand Budget 2022 : विपक्ष ने बजट को बताया निराशाजनक- हेमंत सरकार ने
Highlights
गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया.
राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने,
इस साल 1 लाख एक हजार 101 करोड़ रुपए का बजट पटल पर रखा.
इस बार पिछले साल की तुलना में बजट की राशि बढ़ायी गयी है.
वहीं बजट पेश होने के बाद विपक्ष ने इसे निराशाजनक बताया है.
बजट राशि खर्च करने में सरकार अक्षम- सरयू राय
झारखंड का बजट पेश होने के बाद पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा कि,
इसमें कोई वीजन नहीं है. बजट राशि खर्च करने में सरकार अक्षम है. उन्होंने सरकार के प्रशासनिक क्षमता पर सवाल करते हुए कहा कि, आर्थिक विशेषज्ञों का समूह बनाकर आर्थिक हालात का आकलन किया जाय. बजट पर शून्य में सलाह देने का कोई मतलब नहीं है. वहीं पंचायत सचिव अभ्यर्थियों के ऊपर शक्ति पर सरयू राय ने कहा कि इससे सरकार की छवि खराब हो रही है.
बाबूलाल ने बजट को बताया हसीन सपना
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार ने बजट पर हसीन सपने दिखाये हैं. सरकार आदिवासी के साथ मजाक कर रही है. इस बजट में आदिवासी का ख्याल नहीं रखा गया है. इससे पहले भी हेमंत सरकार ने दो बार बजट पेश कर चुके हैं, उस बजट के बाद भी आप देख लीजिये कि क्या विकास हुआ है. इसके बारे में हमसे नहीं उनके विधायक से ही पूछ लिजिये कि उनके क्षेत्र में क्या विकास हुआ है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि ये बजट निराशाजनक है. इसमें कृषि लोन माफी को लेकर कोई प्रावधान नहीं है.
वर्तमान बजट झूठ का पुलिंदा- सीपी सिंह
विधायक सीपी सिंह ने पेश हुए बजट को झूठ का पुलिंदा बताया है. उन्होंने हेमंत सोरेन की सरकार को उगाही वाली सरकार कहा. झामुमो कार्यकर्ताओं पर बड़ा आरोप लगाते हुए सीपी सिंह ने कहा कि गिरिडीह जिला के स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर झामुमो के कार्यकर्ता उगाही कर रहे हैं.
रिपोर्ट: शाहनवाज