झारखंड कैबिनेट की बैठक संपन्न, कुल 23 प्रस्ताव हुए पास

रांचीः झारखंड कैबिनेट की बैठक आज खत्म हो गई। इस कैबिनेट की बैठक का प्रभारी सचिव अजय कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि इस बैठक में कुल 23 प्रस्तावों को मिली मंजूरी मिली है।

-इन प्रस्ताओं में मुख्यमंत्री उज्वल योजना के तहत गांव के टोलों और शहर के उन जगहों पर जहां अब तक बिजली नही पहुंची है वहां बिजली पहुंचाने के 1485.39 करोड़ की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई।

22Scope News

-चतरा के हंटरगंज कोलाय बियर नहर के लाइनिंग और पुनरूद्धार के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।

-रांची के बहु बाजार से पटेल चौक तक फ्लाइओवर के निर्माण के लिए राशि का भुगतान।

-वित्तीय वर्ष 23-24 केंद्रीय योजना के अंतर्गत रेप एवं pocso एक्ट के मामले के त्वरित निष्पादन के लिए 3 करोड़ 83 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

-ITI को ppt मोड में संचालन के लिए नियमावली में संशोधन किया गया है जिसमे अब कोई भी औद्योगिक घराने को 2 से बढ़ाकर 3 ITI संस्थान संचालन के लिए मिल सकता है, साथ ही 10 वर्ष की अवधि को बढ़ाकर 15 वर्ष किया गया है।

-अनुसूचित जाति एवं जनजाति आवासीय विद्यालय में अंशकालीन शिक्षण कार्य मे लगे कर्मियों को अवधि विस्तार की स्वीकृति दी गयी है।

-एसटीएफ में कार्यरत सभी पुलिस कर्मियों को दी जा रही वित्तीय सहायता राशि अब 7th पेय के आधार पर मिलेगी।

-झारखंड वरीय न्यायिक सेवा के तहत 13 अभयर्थियों को जिला न्यायालय में जूनियर जज के पद पर नियुक्ति का सीधा प्रस्ताव।

-दुमका में पारा फ्लाइंग ट्रेनिग सेंटर के निर्माण के लिए नौ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जहां 15 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

-इसके अलावे संजय कुमार शर्मा, कार्यपालक अभियता, गोड्डा को दिए गए दंड के अपील आवेदन को किया गया अस्वीकृत किया गया है।

-सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत वचनाघाट एवं चाईबासा राजनगर मुख्य पथ के लिए 35 करोड़ 63 लाख रुपए स्वीकृत

 

Share with family and friends: