Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

Jharkhand Cash Kand Update : पीएस संजीव लाल की पत्नी अब खोलेगी राज !

Update : मंत्री के निजी सचिव संजीव लाल की पत्नी रीता लाल पहुंची ईडी कार्यालय.

11:45 बजे पहुंची ईडी कार्यालय. छापेमारी में बरामद कैश के सोर्स को लेकर होगी पूछताछ.

6 मई को ईडी ने संजीव लाल समेत अन्य के ठिकानों पर की थी छापेमारी.

7 मई को भी चली थी कई ठिकानों पर छापेमारी . 8 मई को मंत्रालय स्थित संजीव लाल के चेंबर में भी हुई थी छापेमारी

अब तक के छापेमारी में मिल चुके हैं लगभग 37 करोड़. टेंडर कमीशन मामले में चल रही है ईडी की कार्यवाई

पीएस संजीव लाल की पत्नी अब खोलेगी राज – 

रांचीः मंत्री के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के यहां मिले करोड़ो रुपए के बाद ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है। ईडी लगातार कई लोगों से पूछताछ कर रही है। मामले में आज ईडी की टीम सचिव संजीव लाल के पत्नी से पूछताछ करने वाली है। पीएस संजीव लाल की पत्नी अब खोलेगी राज पीएस संजीव लाल की पत्नी अब खोलेगी राज

जानकारी के अनुसार संजीव लाल के पत्नी से छापेमारी में बरामद कैश के सोर्स को लेकर पूछताछ करने वाली है। बता दें कि 6 मई को ईडी ने संजीव लाल समेत अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

वहीं दूसरे दिन 7 मई को भी कई ठिकानों पर छापेमारी चली थी। 8 मई को झारखंड मंत्रालय स्थित संजीव लाल के चेंबर में भी छापेमारी हुई थी। अब तक हुई छापेमारी में ईडी को लगभग 37 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। बतां दें कि टेंडर कमीशन मामले में ईडी की कार्यवाई चल रही है।

4 घंटे तक चैम्बर की पड़ताल के बाद संजीव लाल का हाथ पकड़ निकले ED के अधिकारी….

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...