ED Raid Big Update : सचिवालय में ईडी की दबिश के बाद सीएस, डीजीपी आमने-सामने…

ED Raid Big Update

ED Raid Big Update

ED Raid Big Update : May 15 ,2024 – 12.00 PM – मंत्री आलमगीर आलम आज फिर पहुंचे ईडी कार्यालय.

आलमगीर आलम से ईडी आज फिर करेगी पूछताछ. बीते दिन लगभग साढ़े 9 घंटो तक हुई थी पूछताछ.

छापेमारी में मिले पैसों और प्रोपर्टीज को लेकर होगी पूछताछ .

निजी सचिव और उनके नौकर से पूछताछ के बाद ईडी ने भेजा था समन.

6 और 7 मई को ईडी ने टेंडर कमीशन मामले में की थी छापेमारी .

छापेमारी में मिले थे लगभग 37 करोड़.

छापेमारी के बाद मंत्री के निजी सचिव और उनके नौकर को किया था गिरफ्तार .

9 घंटे बाद ED ऑफिस से निकले मंत्री Alamgir Alam, आज फिर होगा पूछताछ

ED Raid Big Update : May 14 ,2024 – 11.50 AM – 

मंत्री के निजी सचिव संजीव लाल की पत्नी रीता लाल पहुंची ईडी कार्यालय.

11:40 में पहुंची ईडी कार्यालय. इससे पहले भी हुई थी कई घंटों पूछताछ.

मंत्री आलमगीर आलम से भी चल रही पूछताछ. आमने-सामने बिठा कर हो सकती है पूछताछ.

6 मई को ईडी ने संजीव लाल समेत अन्य के ठिकानों पर की थी छापेमारी.

7 मई को भी चली थी कई ठिकानों पर छापेमारी. 8 मई को मंत्रालय स्थित संजीव लाल के चेंबर में भी हुई थी छापेमारी.

अब तक के छापेमारी में मिल चुके हैं लगभग 37 करोड़.

ED Raid Big Update : May 14 ,2024 – 11.00 AM – मंत्री आलमगीर आलम पहंचे ईडी कार्यालय.

टेंडर कमिशन मामले में होनी है पूछताछ. सुबह 10:40 में पहुंचे ईडी कार्यालय.

अपने साथ एक पीले रंग का फाइल लेकर पहुंचे .

निजी सचिव और उनके नौकर से पूछताछ के बाद ईडी ने भेजा था समन.

6 मई को ईडी ने टेंडर कमीशन मामले में की थी छापेमारी.

छापेमारी में मिले थे लगभग 35 करोड़ 23 लाख.

छापेमारी के बाद मंत्री के निजी सचिव और उनके नौकर को किया था गिरफ्तार.

छापेमारी में मिले पैसों को लेकर हो सकती है पूछताछ.

मंत्री Alamgir Alam से ED आज करेगी पूछताछ, जानिए क्या है पूरा मामला

Update : May 11 ,2024 – 3.30 PM – ED ने मंत्री आलमगीर आलम को नोटिस भेजा है. कैश कांड में 14 मई को हाजिर होने का निर्देश दिया है.

अब वो पेश होते है या इलेक्शन के मद्देनजर नई तारीख के लिए अर्जी लगाते है या फिर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरह ED नोटिस को बिलकुल ही दरकिनार करते है यह 14 मई हो ही पता चल पाएगा.

रांचीः कल झारखंड सचिवालय में ईडी की दबिश के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। ईडी की दबिश के बाद मुख्य सचिव एक ख्यांग्ते और डीजीपी अजय कुमार को आमने-सामने हो गए हैं। मामले के बाद मुख्य सचिव ने डीजीपी से पूछा है कि किसकी परमिशन से ईडी सचिवालय परिसर में घुसी।

22Scope News

ED Raid Big Update : लगभग 12 घंटे तक चली नोटों की गिनती, 31 करोड़ कैश बरामद

उन्होंने डीजीपी अजय कुमार सिंह से सख्त लब्जों में पूछा है कि सचिवायल की जिम्मेदारी पुलिस की है तो फिर ईडी की टीम सचिवालय में कैसे घुसी।

आगे उन्होंने कहा कि ईडी को सचिवालय परिसर के अंदर घुसने की परमिशन किसने दी। बता दें कि यह पहला मौका है जब जांच एजेंसी सचिवालय परिसर के अंदर घुसी हो।

ED की छापेमारी में जो पैसे मिले वो बालू, पहाड़, जमीन और कोयला को बेच कर लुटे गए पैसे – बाबूलाल

ED Raid Big Update
Share with family and friends: