Jharkhand Census Update :झारखंड में जनगणना से जुड़े कर्मियों का मानदेय बढ़ा। प्रगणक और पर्यवेक्षकों को दो चरणों में 25 हजार रुपये मिलेंगे, पिछली बार से 5–6 गुना अधिक।
Jharkhand Census Update रांची: आगामी जनगणना को लेकर अहम फैसला लिया गया है। जनगणना से जुड़े कर्मियों को इस बार पिछली जनगणना की तुलना में पांच से छह गुना अधिक मानदेय मिलेगा। मानदेय में इस बढ़ोतरी का सीधा लाभ प्रगणक, पर्यवेक्षक और अन्य सहायक कर्मियों को मिलेगा, जिससे जनगणना कार्य में उनकी भागीदारी और जिम्मेदारी दोनों बढ़ेंगी।
इस बार प्रगणक और पर्यवेक्षकों को कुल 25 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा, जो दो चरणों में भुगतान होगा। पहले चरण में मकानों की गणना के लिए 9 हजार रुपये और दूसरे चरण में जनगणना कार्य के लिए 16 हजार रुपये मिलेंगे। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि झारखंड में यह राशि एकमुश्त 25 हजार रुपये के रूप में भी दी जा सकती है।
Jharkhand Census Update : 2011 की तुलना में कई गुना बढ़ा मानदेय
वर्ष 2011 की जनगणना में प्रगणक और पर्यवेक्षकों को पहले चरण यानी हाउस लिस्टिंग के लिए मात्र 1500 रुपये और दूसरे चरण की जनगणना के लिए 3300 रुपये दिए गए थे। इस बार मानदेय में सीधे पांच से छह गुना की बढ़ोतरी की गई है, जिसे कर्मचारियों के लिए बड़ा प्रोत्साहन माना जा रहा है।
Key Highlights
जनगणना कर्मियों का मानदेय 5–6 गुना बढ़ा
प्रगणक और पर्यवेक्षकों को कुल 25 हजार रुपये मिलेंगे
दो चरणों में होगा भुगतान, 9 हजार और 16 हजार रुपये
सरकारी शिक्षकों और आंगनबाड़ी सहायिकाओं की होगी तैनाती
300 से अधिक कर्मियों की आउटसोर्सिंग की तैयारी
Jharkhand Census Update : शिक्षकों और आंगनबाड़ी सहायिकाओं से लिया जाएगा काम
झारखंड में जनगणना का मुख्य कार्य सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों से लिया जाएगा। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिकाओं और अन्य सहयोगी कर्मियों को भी इस कार्य में लगाया जाएगा। जनगणना से जुड़े अन्य कर्मियों के मानदेय में भी बढ़ोतरी का प्रावधान किया गया है।
Jharkhand Census Update : स्टेट नोडल अफसर को 75 हजार रुपये मानदेय
जनगणना कार्य की निगरानी करने वाले स्टेट नोडल अफसर को दोनों चरणों के लिए कुल 75 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। इसमें मकानों की गणना के लिए 30 हजार और जनगणना कार्य के लिए 45 हजार रुपये निर्धारित किए गए हैं।
Jharkhand Census Update : 300 से अधिक कर्मियों की आउटसोर्सिंग की तैयारी
इस बार झारखंड में जनगणना कार्य के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से 300 से अधिक कर्मियों को लेने की तैयारी की जा रही है। इन कर्मियों की तैनाती तकनीकी, डाटा एंट्री और अन्य सहायक कार्यों में की जाएगी, ताकि जनगणना प्रक्रिया को समय पर और सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।
Highlights

