रांचीः झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन ने मणिपुर के पीड़ितों के सहयोग के लिए रांची, गुमला, लोहरदगा, के विभिन्न कलीसियों के सहयोग से 4.3 लाख आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो एवं सहायक बिशप थियोडोर के माध्यम से मणिपुर पीड़ितों के लिए सौंपा. मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय कमेटी के कुलदीप तिर्की, अलबिन लकड़ा, सुजीत कुजूर, सुजीत तिग्गा, शशि टूटी, प्रदीप मर्की, सुशील लकड़ा, गुमला से सजीत पन्ना लोहरदगा जिला से कृष्णा उराव, एवं अभय तिग्गा उपस्थित थे. 23 जुलाई को मणिपुर में हो रहे हिंसा के विरोध में झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन झारखंड के नेतृत्व में सभी कलीसिया ने मिल कर मानव श्रृंखला बनाया था.