Friday, August 1, 2025

Related Posts

Jharkhand Election Result: बरकट्ठा से जानकी यादव ने बीजेपी प्रत्याशी पर बनाई बढ़त

Jharkhand Election Result: झारखंड विधानसभा चुनाव की काउंटिंग (Jharkhand Election Result) जारी है। बरकट्ठा विधानसभा सीट पर अभी तक जेएमएम उम्मीदवार जानकी यादव ने बढ़त बनाई हुई है। उन्हें अभी तक 25074 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार अमित यादव को 18070 वोट मिले हैं।

Jharkhand Election Result: बरकट्ठा सीट

बरकट्ठा विधानसभा सीट पर पहले चरण में मतदान हुआ था। यहां 59 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। इस बार इस सीट पर एनडीए की ओर से बीजेपी उम्मीदवार अमित यादव और इंडिया ब्लॉक की ओर से जेएमएम उम्मीदवार जानकी यादव के बीच मुख्य मुकाबला हो रहा है। 2019 के विधानसभा चुनाव में अमित यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार जानकी यादव को हराया था। इस बार भी दोनों चुनावी मैदान में हैं। हालांकि इस बार अमित यादव बीजेपी के टिकट पर और जानकी यादव जेएमएम के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

बता दें कि, झारखंड में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव हुआ था। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को हुई थी। इसमें 43 सीटों पर मतदान हुआ था। इस चरण में 64 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी। सबसे ज्यादा बहरागोड़ा और सबसे कम रांची में मतदान हुआ था। वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को हुई थी। इसमें 38 सीटों पर मतदान हुआ था। दूसरे चरण में 68 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था, जो पहले चरण में हुए मतदान से अधिक था। दूसरे चरण में सबसे अधिक मतदान महेशपुर में हुआ था, जबकि सबसे कम बोकारो में वोटिंग हुई थी। झारखंड में कुल 81 सीटों पर 67.74 प्रतिशत मतदान हुआ था।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe