Jharkhand Global Presence:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के ब्लावाटिनिक स्कूल में व्याख्यान देंगे। दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में झारखंड की पहली भागीदारी।
Jharkhand Global Presence रांची: ब्रिटेन प्रवास के दौरान हेमंत सोरेन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित Blavatnik School of Government में विशेष व्याख्यान देंगे और प्रश्नोत्तर सत्र में भाग लेंगे। वह इस संस्थान को संबोधित करने वाले भारत के पहले मुख्यमंत्री होंगे। यह स्कूल पब्लिक पॉलिसी और गवर्नेंस के क्षेत्र में दुनिया के अग्रणी संस्थानों में गिना जाता है।
इस दौरे के दौरान ज्ञान साझा करने, नवाचार आधारित सहयोग, शिक्षा और कौशल विकास साझेदारी के साथ-साथ झारखंड और यूनाइटेड किंगडम के बीच दीर्घकालिक सहयोग के नए अवसरों पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।
Jharkhand Global Presence:ऑक्सफोर्ड में व्याख्यान से वैश्विक मंच पर झारखंड की पहचान
ब्लावाटिनिक स्कूल ऑफ गवर्नमेंट में मुख्यमंत्री का संबोधन झारखंड के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। इस मंच के माध्यम से राज्य की विकास नीति, सामाजिक न्याय मॉडल और प्रशासनिक नवाचारों को वैश्विक शिक्षाविदों और नीति निर्माताओं के सामने रखा जाएगा। प्रश्नोत्तर सत्र में गवर्नेंस से जुड़े समकालीन मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होगा।
Key Highlights
हेमंत सोरेन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में विशेष व्याख्यान देंगे
ब्लावाटिनिक स्कूल को संबोधित करने वाले भारत के पहले मुख्यमंत्री
दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में झारखंड की पहली भागीदारी
निवेश, शिक्षा और कौशल विकास पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग की पहल
दावोस भागीदारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च
Jharkhand Global Presence: दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में पहली बार भागीदारी
झारखंड सरकार जनवरी 2026 में World Economic Forum की वार्षिक बैठक में पहली बार आधिकारिक रूप से भाग लेगी। दावोस में आयोजित इस वैश्विक मंच पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का प्रतिनिधिमंडल वैश्विक नेताओं, निवेशकों और नीति निर्माताओं से संवाद करेगा। इस सहभागिता को निवेश, उद्योग और वैश्विक सहयोग के लिहाज से ऐतिहासिक माना जा रहा है।
Jharkhand Global Presence: वेबसाइट लॉन्च, सोशल मीडिया पर साझा होंगे अपडेट
झारखंड की दावोस भागीदारी से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट jharkhandatdavos dot co dot in लॉन्च की गई है। दावोस से जुड़े कार्यक्रमों और बैठकों के अपडेट राज्य सरकार के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से साझा किए जाएंगे।
यह सहभागिता झारखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भी खास मानी जा रही है, क्योंकि यह पहली बार है जब राज्य विश्व आर्थिक मंच के वैश्विक मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा।
Highlights

