Jharkhand IFMS Portal Down:ट्रेजरी सेवाएं बंद, दो दिन का वित्तीय शटडाउन , सिस्टम अपग्रेड अपडेट

झारखंड सरकार का IFMS सर्वर अपग्रेड के कारण 16 और 17 नवंबर को पूरी तरह ठप रहा। ट्रेजरी, ई-बिल, पेंशन और अन्य ऑनलाइन वित्तीय सेवाएं प्रभावित रहीं।


Jharkhand IFMS Portal Down रांची: झारखंड सरकार की ऑनलाइन वित्तीय प्रणाली दो दिनों तक पूरी तरह प्रभावित रही। इंटीग्रेटेड फंड मैनेजमेंट सिस्टम (IFMS) सर्वर पर तकनीकी उन्नयन और वार्षिक मेंटेनेंस कार्य के कारण 16 और 17 नवंबर को सभी वित्तीय सेवाएं बंद रहीं। इस वजह से न केवल सरकारी भुगतान प्रक्रिया रुकी रही बल्कि बिल पास होने और पेंशन की फाइलों पर भी काम नहीं हो सका।

Jharkhand IFMS Portal Down: Jharkhand IFMS Portal Down

इन दो दिनों में ई-बिल, ई-ट्रेजरी, ई-पेंशन, कुबेर, PFMS इंटरफेस सहित लगभग सभी वित्तीय पोर्टल्स पूरी तरह निष्क्रिय रहे। कर्मचारियों और विभागों को कार्यवाही रोकनी पड़ी, जिससे कई जरूरी भुगतान और सरकारी प्रक्रियाओं में देरी हुई।


Key Highlights

  • 16 और 17 नवंबर को झारखंड सरकार का IFMS सिस्टम पूरी तरह ठप रहा

  • ई-बिल, ई-ट्रेजरी, ई-पेंशन, कुबेर, PFMS इंटरफेस सहित सभी सेवाएं प्रभावित

  • तकनीकी उन्नयन और वार्षिक रखरखाव के कारण पैमेंट सिस्टम बंद रहा

  • सर्वर को एक्साडेटा सिस्टम में माइग्रेट करने का काम जारी

  • अपग्रेड के बाद वित्तीय प्रक्रियाएं तेज, सुरक्षित और पारदर्शी होंगी


Jharkhand IFMS Portal Down क्यों बंद रहा पोर्टल?

सरकार IFMS सर्वर को आधुनिक एक्साडेटा सिस्टम में माइग्रेट कर रही है। यह तकनीक तेज, सुरक्षित और अपेक्षाकृत ज्यादा विश्वसनीय मानी जाती है। अपग्रेड पूरा होने के बाद IFMS प्रणाली बेहतर ढंग से काम करेगी और वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता और गति दोनों बढ़ेंगी।

वित्त विभाग के अनुसार नई अपग्रेडेड प्रणाली राज्य की वित्तीय प्रक्रियाओं को अधिक कुशल बनाएगी। इससे सरकारी भुगतान व्यवस्था में सुधार होगा और बढ़ते डिजिटल वर्कलोड को आसानी से संभाला जा सकेगा।

दो दिन तक पोर्टल पूरी तरह ठप रहने से कामकाज भले ही प्रभावित हुआ, लेकिन विभाग का मानना है कि अपग्रेड के बाद होने वाले दीर्घकालिक लाभ राज्य के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img