क्रिसमस के उत्साह में डूबा झारखण्ड

कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए जमशेदपुर में मनाया जा रहा क्रिसमस
जमशेदपुर:- जमशेदपुर में कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए इस बार क्रिसमस मनाया जा रहा है. जहां 24 दिसंबर के रात के 12 बजे होने वाले प्रभु इशू के जन्म समारोह को संध्या सात बजे ही सम्पन्न किया गया जिसके बाद रात 9 बजे तक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया , वैसे इस बार तमाम चर्च प्रबंधनों ने मिलकर समय के बदलाव का निर्णय लिया था , शहर के तमाम चर्चों को क्रिसमस के लिए सजाया गया था , सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को चर्चों में एंट्री दी गई थी. चर्च के पादरी ने कहा कि इस कोरोना काल मे तमाम प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर ही क्रिसमस मनाया जा रहा है. जहां तमाम श्रद्धालुओं को प्रभु इशू के शांति का संदेश देते हुए लोगों से कोरोना में सतर्कता बरतने और कोरोना नियमों के पालन करने की अपील भी की जा रही है.

धनबाद में क्रिसमस की धूम,हो रहा है सैंटा का इंतजार
धनबाद:- धनबाद कोयलांचल के विभिन्न चर्चों में क्रिसमस की धूम देखने को मिल रही है. चर्च के निकट लोगोंकी भीड़ देखने को मिली. चर्च के बाहर कई तरह के खिलौने और अन्य सामग्रियों की दुकानें लगी हुई है, जहां बच्चे और युवा अपने पसंद की चीजें खरीद रहे हैं. सभी चर्चों में प्रार्थना सभाओं का भी आयोजन किया जा रहा है. श्रद्धालु कैंडल जलाकर अपनी खुशी का इजहार करते नज़र आये.
पादरी की हवेली चर्च आकर्षक ढंग से तैयार
प्रेम और शांति के प्रतीक प्रभु यीशु के अवतरण पर्व क्रिसमस को लेकर पटनासिटी के गुरहट्टा स्थित पादरी की हवेली चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. चर्च में अवतरित होते प्रभु यीशु की झांकी को देखने दूर-दराज से काफी संख्या में लोग आते हैं. चर्च के बाहरी परिसर में चरनी का निर्माण कराया गया है. चर्च के फादर ने बताया कि 24 दिसंबर की रात में मिसा बलिदान पूजा हुई. इसके साथ ही विशेष प्रार्थना भी की गई है. वही 25 दिसंबर की सुबह 8 बजे भी मिसा बलिदान पूजा होगी. इसके बाद लोगों के दर्शन के लिए चर्च खोला गया.

नवादा में धूमधाम से मनाया जा रहा क्रिसमस डे, कैथोलिक चर्च आकर्षक तरीके से सजाया गया
नवादा : पूरे विश्व मे आज क्रिसमस का त्योहार बहुत ही धूम धाम से मनाया जा रहा है. नवादा शहर के एकमात्र गिरजाघर में देर रात क्रिसमस का त्योहार मनाया गया. 12 बजते ही गौशाले में प्रभु यीशु का जन्म हुआ और सभी ने एक दूसरे को बधाईयां दी. शहर के पार नवादा स्थित कैथोलिक चर्च को बेहद ही आकर्षक तरीके से सजाया गया था. प्रभु यीशु के जन्म गौशाले में हुआ था इसलिए गौशाले को भी बेहद ही खास तरीके से सजाया गया था. प्रभु यीशु के जन्म से पूर्व चर्च में विशेष पूजा सभा आयोजित की गई।चर्च में मौजूद लोगों के बीच प्रभु का वचन सुनाया गया. वचन सुनने के बाद लोगों ने प्रार्थना के बाद चर्च में दान पुण्य

हजारीबाग में क्रिसमस को लेकर शहर में देखि गयी धूम .
हजारीबाग:- चर्च सज धज कर तैयार है वही क्रिसमस के रूपांतर चर्च में विशेष पूजा-अर्चना हो रही है . इस संबंध में फादर ने कहा कि लोग जुलू पार्क स्थित प्रभु के रूपांतरण चर्च में उपस्थित हुए. क्रिस्त जयंती को लेकर मशीहों में भारी उत्साह देखी जा रही है. शहर के तीन प्रमुख ऐतिहासिक चर्चा को दुल्हन की तरह सजाया गया है. क्रिसमस ट्री, स्टार के अलावे आकर्षक बल्ब की रोशनी से जगमगा उठे हैं और घास फूस से विशेष तौर पर प्रभु यीशु की चर्नी तैयार की गई है. क्रिसमस के दौरान यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम पूरे जिले के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है और ज्यादातर मुख्य आयोजन इन्हीं तीनों चर्च में संचालित होता है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − eighteen =