Jharkhand Liquor Mafia Crackdown: आठ बड़े मामले सीआईडी को रेफर, 323 आरोपी अभी भी फरार

उत्पाद विभाग ने शराब माफिया से जुड़े आठ बड़े मामलों की जांच सीआईडी से कराने की अनुशंसा की। विभाग में पदों की कमी के कारण कार्रवाई और जांच प्रभावित।


Jharkhand Liquor Mafia Crackdown रांची: झारखंड में अवैध शराब और नकली विदेशी शराब के नेटवर्क पर नकेल कसने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। उत्पाद विभाग ने आठ बड़े मामलों की जांच सीआईडी को सौंपने की अनुशंसा की है। ये वही केस हैं जिनमें भारी मात्रा में चोरी की स्प्रिट, नकली विदेशी शराब, नकली होलोग्राम और ब्रांडेड बोतलों जैसी सामग्री जब्त की गई थी। कई बड़े शराब माफिया और अंतरराज्यीय गिरोह इन मामलों में संलिप्त पाए गए हैं।

Jharkhand Liquor Mafia Crackdown: विभाग में पद खाली, कार्रवाई और जांच प्रभावित

शराब माफिया पर कड़ी कार्रवाई के बीच विभाग खुद संसाधन और मानवबल की भारी कमी से जूझ रहा है। स्वीकृत कुल एसआई के 125 पदों में से 70 रिक्त हैं। एएसआई के 105 पदों में से 102 खाली पड़े हैं। वहीं उत्पाद अधीक्षक के 20 पदों में से 17 पद रिक्त हैं। यह स्थिति छापेमारी और जांच की गति को सीधे प्रभावित कर रही है।


Key Highlights

  • आठ बड़े शराब माफिया मामले सीआईडी जांच हेतु अनुशंसित

  • विभाग में 70 एसआई, 102 एएसआई और 17 अधीक्षक पद रिक्त

  • 7000 लीटर स्प्रिट सहित कई बड़ी बरामदगी वाले केस

  • अंतरराज्यीय सप्लाई नेटवर्क का भी हुआ खुलासा

  • 323 आरोपी फरार, गिरफ्तारी प्रक्रिया जारी


Jharkhand Liquor Mafia Crackdown: बड़े मामले जिनमें सीआईडी जांच की जरूरत

  1. 7000 लीटर चोरी की स्प्रिट जब्त – पिठौरिया बाढ़, 5 अप्रैल 2024
    छापेमारी में 7000 लीटर स्प्रिट, चार दोपहिया और एक टैंकर बरामद हुआ। हैदर अली, अजय कुमार साहू, संजय साहू, शाहरुख एराकी, आजाद एराकी और मो. मुदस्सर शफीक पर एफआईआर दर्ज हुई। गिरोह बड़े पैमाने पर स्प्रिट चोरी में शामिल पाया गया।

  2. नकली शराब और होलोग्राम बरामद – ओयना बस्ती, 19 फरवरी 2024
    करीब 670 लीटर नकली विदेशी शराब, नकली कैप, लेबल और होलोग्राम जब्त किए गए। इस मामले में गौतम कुमार और सौरव कुमार पर एफआईआर हुई।

  3. अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा – लोवाडीह, 27 मार्च 2024
    छापेमारी में 7400 नकली लेबल, 2310 कैप, 700 लीटर स्प्रिट, 227 लीटर नकली विदेशी शराब और 2016 नकली होलोग्राम जब्त किए गए। नरेश कुमार, अरुण कुमार और शैलेश हजाम को आरोपित बनाया गया। जांच में अंतरराज्यीय गिरोह का सक्रिय नेटवर्क सामने आया।

  4. बिहार सप्लाई में इस्तेमाल गिरोह – रातू तिलता, फरवरी 2024
    1170 लीटर नकली विदेशी शराब, दो चारपहिया वाहन जब्त किए गए। निशांत कुमार साव और मुकेश यादव के खिलाफ केस दर्ज हुआ। शराब बिहार भेजी जा रही थी।

Jharkhand Liquor Mafia Crackdown:अवैध शराब का पकड़ और आरोपी फरार

रांची में जनवरी से नवंबर तक उत्पाद विभाग ने 173 मामले दर्ज किए। 53 लोगों की गिरफ्तारी की गई, जबकि 323 आरोपी अब भी फरार हैं। इसी अवधि में विभाग ने 4397 लीटर अवैध विदेशी शराब, 1697 लीटर अवैध बियर और 18,791 लीटर अवैध देसी शराब जब्त की।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img