नये साल के जश्न में झारखंड में शराब की रिकॉर्ड बिक्री, 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक 65 करोड़ रुपये का कारोबार, रांची में 10 करोड़ की बिक्री।
Jharkhand Liquor Sale ने तोड़ा रिकॉर्ड रांची: नये साल के जश्न ने झारखंड में शराब कारोबार के सभी पुराने आंकड़े पीछे छोड़ दिये। 30 दिसंबर से एक जनवरी के बीच राज्यभर में करीब 65 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। झारखंड शराब व्यापारी संघ के अनुसार, यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में करीब पांच करोड़ रुपये अधिक है।
Key Highlights
तीन दिनों में झारखंड में 65 करोड़ रुपये की शराब बिक्री
31 दिसंबर को अकेले 30 करोड़ रुपये का कारोबार
एक जनवरी को 18 से 19 करोड़ रुपये की अनुमानित बिक्री
रांची में नये साल पर 10 करोड़ की शराब बिक्री
अस्थायी लाइसेंस और एक्सटेंशन काउंटर से बढ़ी बिक्री
Jharkhand Liquor Sale ने तोड़ा रिकॉर्ड:31 दिसंबर को सबसे ज्यादा बिक्री, 30 करोड़ का कारोबार झारखंड शराब व्यापारी संघ के प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार जायसवाल के मुताबिक, तीन दिनों में कुल 65 से 70 करोड़ रुपये तक की शराब बिक्री का अनुमान है। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक बिक्री 31 दिसंबर को हुई, जब राज्यभर में लगभग 30 करोड़ रुपये की शराब बिकी। यह आंकड़ा 31 दिसंबर 2024 की तुलना में करीब ढाई करोड़ रुपये ज्यादा रहा। बीते वर्ष 31 दिसंबर को 27.52 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की गई थी। वहीं 30 दिसंबर को लगभग 16 करोड़ रुपये की शराब बिकी।
Jharkhand Liquor Sale ने तोड़ा रिकॉर्ड:एक जनवरी को भी बनी रही रफ्तार, 18 से 19 करोड़ की बिक्री
नये साल के पहले दिन भी शराब की बिक्री में कमी नहीं आई। एक जनवरी को राज्य में 18 से 19 करोड़ रुपये के बीच शराब बिकने का अनुमान है। हालांकि, इसका आधिकारिक आंकड़ा अभी जारी नहीं हुआ है। इन तीन दिनों को मिलाकर देखा जाए तो कुल बिक्री लगभग 65 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
Jharkhand Liquor Sale ने तोड़ा रिकॉर्ड:रांची में 10 करोड़ की शराब बिक्री, अस्थायी लाइसेंस का असर
राजधानी रांची में 30 दिसंबर से एक जनवरी के बीच करीब 10 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। नये साल को देखते हुए दो दर्जन से अधिक अस्थायी लाइसेंस जारी किये गये थे। इसके अलावा लगभग 30 बार और रेस्तरां को एक्सटेंशन काउंटर की अनुमति दी गई, जिसके तहत निर्धारित समय से दो घंटे अतिरिक्त शराब बिक्री की छूट मिली। इससे मौके पर बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई।
Highlights

