पलामू में शराब के नशे में सरकारी पिस्टल गंवाने पर टाइगर मोबाइल के जवान पर कार्रवाई. एसपी रीष्मा रमेशन ने किया निलंबित, हथियार बरामद.
Jharkhand Police पलामू: पलामू में अनुशासनहीनता का गंभीर मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है. शराब के नशे में सरकारी पिस्टल गुम करने वाले टाइगर मोबाइल के जवान बैजनाथ प्रसाद यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पलामू पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने इस मामले को व्यक्तिगत लापरवाही करार देते हुए स्पष्ट किया कि इसमें किसी तरह की प्रशासनिक चूक नहीं है.
Key Highlights
टाइगर मोबाइल के जवान बैजनाथ यादव को किया गया निलंबित
शराब के नशे में सरकारी पिस्टल गिराने का मामला
एसपी रीष्मा रमेशन ने इसे व्यक्तिगत लापरवाही बताया
स्टेशन रोड से सुरक्षित बरामद हुआ हथियार
पुलिस ने समय रहते टाली किसी भी आपराधिक आशंका
Jharkhand Police: एसपी रीष्मा रमेशन का सख्त रुख
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि यह घटना पुलिस विभाग की व्यवस्था की विफलता नहीं, बल्कि एक जवान की गंभीर लापरवाही का परिणाम है. उन्होंने कहा कि पुलिस बल में अनुशासन सर्वोपरि है और किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसी वजह से टाइगर मोबाइल के जवान को तुरंत निलंबित किया गया है ताकि स्पष्ट संदेश जाए कि जिम्मेदारी से कोई समझौता नहीं होगा.
Jharkhand Police: नशे की हालत में गिरा सरकारी हथियार
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर सिपाही बैजनाथ यादव शराब के नशे में था. इसी दौरान उसका सरकारी पिस्टल कहीं गिर गया. यह घटना सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील मानी गई क्योंकि हथियार के गलत हाथों में जाने का खतरा बन सकता था. जैसे ही मामले की सूचना टीओपी-2 थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह को मिली, उन्होंने तुरंत खोज अभियान शुरू कराया.
Jharkhand Police: समय रहते सुरक्षित बरामद हुआ पिस्टल
तेज कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने स्टेशन रोड स्थित नगर निगम की एक दुकान के पास से सरकारी पिस्टल को सुरक्षित बरामद कर लिया. एसपी रीष्मा रमेशन ने स्पष्ट किया कि हथियार का किसी भी आपराधिक गतिविधि में इस्तेमाल नहीं हुआ है और समय रहते उसे सुरक्षित तरीके से कब्जे में ले लिया गया, जिससे किसी बड़ी अनहोनी की आशंका टल गई.
Highlights

