Ranchi : झारखंड कांग्रेस ने पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को विधायक दल का नेता और खिजरी विधायक राजेश कच्छप को उप नेता चुना है। जिसके बाद नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और उप नेता राजेश कच्छप रांची के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे और पदभार ग्रहण किया।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : झारखंड के लिए गर्व का क्षण, धनबाद की बेटी का भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ चयन…
Jharkhand politics : पार्टी और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करने पर होगा जोर-राजेश कच्छप
जहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। मौके पर विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप ने शिर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेवारी दी है उस जिम्मेवारी पर निश्चित रूप से प्रयास के साथ कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय कैसे स्थपित हो, सरकार की जितनी भी योजनाएं है…वह कांग्रेस पार्टी के माध्यम से कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बढ़ाते हुए धरातल पर कैसे उतरे उसकी जिम्मेवारी मिली है।
ये भी पढ़ें- Bokaro : मलेशिया में करंट लगने से प्रवासी मजदूर की मौत, परिजनों ने सरकार से लगाई गुहार…
मिली जिम्मेदारी पर सौ प्रतिशत खरा उतरेंगे-प्रदीप यादव
वहीं विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि जिम्मेदारियां सारी बड़ी होती है और हम सब प्रयास करेंगे कि उसपर सौ प्रतिशत खरा उतरे और कांग्रेस ने जिस लड़ाई को देशभर में छेड़ा है, उसमें प्रयास करेंगे कि अपनी और झारखंड की ओर से मजबूत हिस्सेदारी दें।
रांची से नीरज आर्या की रिपोर्ट—
Highlights