रांची : कल सत्ताधारी विधायक दल की अहम बैठक मुख्यमंत्री आवास में होगी। यह बैठक कल शाम 7 बजे से होगी। बैठक सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित सत्ताधारी दल के कई विधायक मौजूद रहेंगे। बैठक के दौरान विशेष सत्र को लेकर चर्चा होगी।
बता दें कि 8 जुलाई को हेमंत सरकार को विश्वास मत यानि की फ्लोर टेस्ट पास करना है इसको लेकर भी बैठक में मंत्रणा की जाएगी। हालांकि इंडिया गठबंधन के पास बहुमत का पर्याप्त आंकड़ा है इसलिए कल इंडिया गठबंधन की बैठक को अहम माना जा रहा है।