Ranchi : आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो और सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की मौजूदगी में दीपक महतो को आजसू में घर वापसी कराया। इस मौके पर आजसू विधायक निर्मल महतो भी मौजूद रहे। दीपक महतो पहले आजसू में थे पर बाद में जेएलकेएम में चले गए थे।
Jharkhand Politics : लोगों को फिर से एकत्रित करने की है तैयारी-सुदेश महतो
केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा, राज्य की मर्यादा और वजूद के लिए चिंता करते हैं तो घोर निराशा दिखाई देता है। वोट की राजनीति तो चलता रहेगा पर सत्ता में बैठे लोग इसकी चिंता नहीं करेंगे तो और निराशा होगी। हमारी तैयारी है लोगों को फिर से एकत्रित किया जाए और मर्यादित झारखंड के लिए सबको काम करना होगा, ताकि कोई ठगा हुआ महसूस न करे। राज्य की राजनीति में आजसू आज भी धुरी बना हुआ है।
आजसू ही झारखंड की असल पार्टी है-निर्मल महतो
इस मौके पर आजसू विधायक निर्मल महतो ने कहा, आजसू ही असल झारखंड की पार्टी है कोई और नहीं। हर दल के लोग आजसू में आना चाह रहे हैं, इसको लेकर कार्यक्रम भी तय हो रह है। आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा, आजसू ने शुरु से झारखंड राज्य के लिए संघर्ष किया अब राज्य के विकास के लिए लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।और मजबूती के साथ राज्य में संगठन को मजबूती देंगे।
मदन सिंह की रिपोर्ट—