Saturday, September 27, 2025

Related Posts

Jharkhand Politics : JLKM नेता दीपक महतो आजसू में शामिल, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने दिलाई सदस्यता…

Jharkhand Politics

Ranchi : आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो और सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की मौजूदगी में दीपक महतो को आजसू में घर वापसी कराया। इस मौके पर आजसू विधायक निर्मल महतो भी मौजूद रहे। दीपक महतो पहले आजसू में थे पर बाद में जेएलकेएम में चले गए थे।

Jharkhand Politics : लोगों को फिर से एकत्रित करने की है तैयारी-सुदेश महतो

Jharkhand Politics : कार्यक्रम के दौरान सुदेश महतो
Jharkhand Politics : कार्यक्रम के दौरान सुदेश महतो

केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा, राज्य की मर्यादा और वजूद के लिए चिंता करते हैं तो घोर निराशा दिखाई देता है। वोट की राजनीति तो चलता रहेगा पर सत्ता में बैठे लोग इसकी चिंता नहीं करेंगे तो और निराशा होगी। हमारी तैयारी है लोगों को फिर से एकत्रित किया जाए और मर्यादित झारखंड के लिए सबको काम करना होगा, ताकि कोई ठगा हुआ महसूस न करे। राज्य की राजनीति में आजसू आज भी धुरी बना हुआ है।

आजसू ही झारखंड की असल पार्टी है-निर्मल महतो

च7ह8बद87ह min 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

इस मौके पर आजसू विधायक निर्मल महतो ने कहा, आजसू ही असल झारखंड की पार्टी है कोई और नहीं। हर दल के लोग आजसू में आना चाह रहे हैं, इसको लेकर कार्यक्रम भी तय हो रह है। आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा, आजसू ने शुरु से झारखंड राज्य के लिए संघर्ष किया अब राज्य के विकास के लिए लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।और मजबूती के साथ राज्य में संगठन को मजबूती देंगे।

मदन सिंह की रिपोर्ट—

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe