Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

Jharkhand Rain Update: झारखंड में बारिश से तबाही, गढ़वा में 38 मकान ढहे, कई जिलों में अलर्ट जारी | Cyclone Shakti का असर जारी

Highlights

झारखंड में लगातार बारिश से तबाही, गढ़वा में 38 मकान गिरे। Cyclone Shakti के असर से कई राज्यों में भारी बारिश और अलर्ट जारी।


Jharkhand Rain Update रांची: झारखंड में बारिश की रफ्तार भले धीमी हुई हो, लेकिन राहत अभी दूर है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 6 दिनों तक राज्यभर में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है। वहीं, देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में रविवार को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

रांची में 10 अक्टूबर तक बादल छाए रहने और बीच-बीच में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि यह बारिश Cyclone Shakti के अप्रत्यक्ष प्रभाव और नमी के कारण जारी है।


Key Highlights:

  • झारखंड में अगले 6 दिनों तक बारिश से राहत नहीं, कई जिलों में Yellow Alert जारी।

  • गढ़वा में 38 कच्चे मकान गिरने से ग्रामीण बेघर, पुल-पुलिया और बांध क्षतिग्रस्त।

  • गुमला में फसलों को भारी नुकसान, टमाटर, मिर्च और बैंगन की खेती प्रभावित।

  • जामताड़ा में पुलिया टूटी, कई घरों और बाउंड्रीवॉल को नुकसान।

  • Cyclone Shakti से गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज हवा का खतरा।


Jharkhand Rain Update: गढ़वा में सबसे ज्यादा तबाही

गढ़वा जिले में पिछले चार दिनों में सामान्य से 884% ज्यादा बारिश दर्ज की गई। यहां सामान्य 10.2 मिमी की जगह 100.4 मिमी बारिश हुई। लगातार हुई तेज बारिश से भवनाथपुर प्रखंड में 38 कच्चे मकान गिर गए, जबकि कई पुल-पुलिया और बांध टूट गए
अरसली उत्तरी के खड़ार टोला जाने वाली पुलिया का गार्डवाल बह गया। वहीं बनसानी तालाब का बांध टूटने से हजारों मछलियां बह गईं। मेराल प्रखंड में बिजली सब-स्टेशन पर ठनका गिरने से पिछले 24 घंटे से बिजली गुल है।

Jharkhand Rain Update: गुमला और जामताड़ा में भी असर

गुमला में लगातार बारिश से खेतों में पानी भर गया है। कृषि वैज्ञानिक अटल तिवारी के मुताबिक, टमाटर, बैंगन और मिर्च जैसी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। देर से धान रोपने वाले किसान अब बारिश के कारण चिंतित हैं।
वहीं जामताड़ा के नारायणपुर में करमदाहा-लखनपुर रोड की पुलिया बह गई। दो कच्चे मकान और एक बाउंड्रीवॉल गिरने की खबर है।

Jharkhand Rain Update:  मौसम का पूर्वानुमान (5 से 10 अक्टूबर तक)

  • 5 अक्टूबर: देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में भारी बारिश और ठनका गिरने की संभावना।

  • 6 अक्टूबर: पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश, यलो अलर्ट।

  • 7–10 अक्टूबर: कुछ इलाकों में बारिश जारी रहेगी, साथ ही तेज हवा चलने की संभावना।

Cyclone Shakti का असर अरब सागर से पूर्वी भारत तक

मानसून के बाद अरब सागर में उठे पहले चक्रवात ‘शक्ति’ (Cyclone Shakti) ने गंभीर रूप ले लिया है। यह फिलहाल गुजरात के द्वारका से लगभग 420 किमी दूर समुद्र में सक्रिय है। यहां हवाओं की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में यह चक्रवात पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ेगा और फिर कमजोर पड़ेगा। इसके असर से गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में समुद्र उफान पर है।

महाराष्ट्र में अलर्ट जारी

महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए चक्रवात चेतावनी जारी की गई है।
7 अक्टूबर तक उत्तरी कोंकण के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। Cyclone Shakti का नाम श्रीलंका द्वारा सुझाया गया है। इन नामों को बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से जुड़े 13 देशों की सूची से बारी-बारी से चुना जाता है।

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe