मोमेंटम झारखंड से ध्यान भटकाने के लिए उछाला जा रहा है माइनिंग लीज का मामला
Ranchi–झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि भाजपा अब तक झारखंड में अपनी हार को पचा नहीं पा रही है. इसी बौखलाहट में भाजपा सरकार पर अनर्गल आरोप लगा रही है. सरकार पर आरोपों की बौछार कर भाजपा की कोशिश अपने कार्यकाल में हुए मोमेंटम झारखंड के भष्ट्राचार से आम लोगों का ध्यान हटाने की है.
भाजपा को यह नहीं भूलना चाहिए कि मोमेंटम झारखंड झारखंड का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है. जिसमें कुल 238 कंपनियों से एमओयू किया गया था. जिसमें झारखंड की मात्र 74 कंपनियां थी. 325 उद्योगपतियों को जमीन आवंटित की गई, इन सभी को 4 एकड़ से 57 एकड़ जमीन दी गयी.
आरटीआई से जानकारी मिली है कि 11 कंपनियों का इनकोर्पेरेशन मोमेंटम झारखंड के दौरान ही हुआ, इसकी जानकारी मिलने के बाद ही भाजपा में बौखलाहट है. इस पूरे घोटाले में दीपक प्रकाश भी शामिल है. जल्द ही बाबूलाल मरांडी का असली रुप में सामने आयेगा.
सेक्शन के 9A के अंदर नहीं आता माइनिंग लीज का मामला
हेमंत सोरेन के द्वारा माइनिंग लेने के सवाल पर कहा कि चुनाव आयोग के विधिक परामर्श भी मानते हैं कि माइनिंग लीज सेक्शन के 9A के अंदर नहीं आता है, मात्र दीपक प्रकाश के उकसावे पर रघुवर दास और बाबूलाल आरोप इस आरोप को लगा रहे है. भाजपा की कोशिश झारखंड में किसी प्रकार से राष्ट्रपति शासन लगाने की है. लेकिन हमारे पास पूर्ण बहुमत है.
कारोबारियों के विरोध प्रदर्शन पर सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि कारोबारी झारखंड ही नहीं दिल्ली की भी तरफ नज़र डालें. यदि कोई समस्या हो तो वह सीधा फोन से बात कर सकते हैं. यह लड़ाई झारखंडीयत बनाम झारखंड के विरोधियों के बीच की है.
रिपोर्ट- शाहनवाज