चिकित्सक धमकी मामले में गैंगस्टर अमन सिंह का यू टर्न, कहा हम जानते नईखी डॉक्टर के त धमकी काहे देहब

चिकित्सक धमकी मामले में गैंगस्टर अमन सिंह का यू टर्न, कहा हम जानते नईखी डॉक्टर के त धमकी काहे देहब

Dhanbad-हम जानते नईखी डॉक्टर के त धमकी काहे देहब-

कुख्यात गैंगस्टर और पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद शूटर अमन सिंह ने इस बात से साफ इंकार किया है कि

उसके द्वारा सुप्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ. समीर कुमार से रंगदारी की मांग की गयी है.

शुक्रवार को पेशी के लिए धनबाद ले जाने के दौरान अमन सिंह ने कहा है कि “हम उनका के जानते नइखीं,  त का मागब रंगदारी”

बता दें कि शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. समीर कुमार ने यह कह कर राज्य छोड़ कर जाने की घोषणा की थी कि

अमन सिंह के द्वारा उनसे रंगदारी की मांग की जा रही है.

समीर कुमार ने कहा था कि इस प्रकार के महौल में रहने से अच्छा है

कि इस राज्य को छोड़ कर चला जाया जाय. इसके बाद उन्होने झारखंड छोड़ने की घोषणा की थी.

इन दिनों शहर में गैंगस्टर अमन सिंह और  प्रिंस खान दोनों का खौफ सर चढ़कर बोल रहा है.

कारोबारियों से कभी प्रिंस खान तो कभी अमन सिंह के गुर्गों द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही है.

जान मारने की धमकियां भी दी जा रही है.

पिछले दिनों व्यवसाई रंजीत साव की हत्या की जिम्मेवारी भी अमन सिंह गिरोह ने ली थी.

हालांकि जब अमन खुद कैमरे के सामने आया तो उसने घटना में अपनी संलिप्तता से साफ इनकार कर दिया.

रिपोर्ट- राजकुमार 

शांतिपूर्ण चुनाव नहीं, निष्पक्ष चुनाव करवाना है हमारा दायित्व, ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के बाद पतरातू में जिला परिषद का चुनाव स्थगित

 

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img