अपने उपर लगे आरोपों पर हेमंत सोरेन का तंज, आरोप लगाने वाले ही खुद ही जज बने घूम रहे
Ranchi–खनन पट्टे के आरोपों से घिरे हेमंत सोरेन ने कहा कि हम पर आरोप लगाने वाले खुद ही जज बने घूम रहे हैं. हेमंत सोरेन के इस पलटवार तंज कसने में भाजपा भी पीछे नहीं रही. भाजपा ने कहा है कि भाजपा जज नहीं, बल्कि इस राज्य की चौकीदारी कर रही है. हमारी कोशिश राज्य सरकार की नाकामियों को सामने लाने की है.
Highlights
अपनी विफलताओं से घिरी है सरकार- दीपक प्रकाश
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में कोर कमिटी की बैठक के बाद दीपक प्रकाश
ने कहा कि इस बैठक में वर्तमान राजनीतिक परिस्थिती और सरकार की नाकामियों पर चर्चा हुई.
सरकार अपनी विफलताओं से घिरी है. सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी है.
राज्य की सवा तीन करोड़ जनता है समय पर अपना सजा सुनाएगी. सरकार बताए कि मुख्यमंत्री जी ने
अपने नाम पर अपनी कलम से कैसे खान का लीज लिया, एक उद्योग मंत्री के रुप में पत्नी को आद्योगिक
भूमि आवंटित कर दिया,अपने भाई, अपने प्रतिनिधि को भी खनिज के पट्टे दे दिए.
ऐसे इतिहास रचने का जवाब झारखंड की जनता मांग रही है और समय पर अपना फैसला सुनायेगी.
रिपोर्ट- मदन