ईडी दफ्तर पहुंची पूजा सिंघल, आज तीसरे दिन पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार से जारी रहेगी पूछताछ
Ranchi– ईडी की छापेमारी के बाद आज खनन सचिव पूजा सिंघल अपने पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार के साथ पहली बार ईडी का दफ्तर पहुंची.
बता दें कि अभिषेक झा और सुमन कुमार सिंह के साथ ईडी पिछले दो दिनों से लगातार पूछताछ कर रही है.
आज उनका तीसरा दिन है, जबकि पूजा सिंघल को आज पहली बार बुलाया गया है.
यहां यह भी बता दें कि ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के करीबन 20 ठिकानों पर छापेमारी की है.
जिसमें करोड़ों की राशि की बरामदगी हुई थी.
लेकिन सबसे अधिक रुपये की बरामदगी सीए सुमन कुमार सिंह के आवास के हुई थी.
ईडी की टीम ने सुमन कुमार सिंह के आवास से करीबन 18 करोड़ जब्त किये थें.
इसके साथ ही ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के पति के द्वारा संचालित किया जा रहा बरियातू पल्स हॉस्पिटल पर भी छापेमारी की थी.
पल्स हॉस्पिटल से भी ईडी की टीम को करोड़ों की राशि बरामद हुई है.
इसके बाद ही ईडी की टीम इस मामले में सभी संबंधित पक्षों से लगातार पूछताछ कर रही है.
इसी क्रम में आज पूजा सिंघल को बुलाया गया है.
रिपोर्ट-मदन
Big breaking- ईडी की कैद में पूजा
सीए सुमन कुमार की रिमांड अवधि बढ़ी
जेल जाते ही बढ़ा पूजा सिंघल का बीपी, चिकित्सकों ने रिलैक्स रहने की दी सलाह
https://22scope.com/wp-admin/post.php?post=4392&action=edit
ईडी ने फ्लिपकार्ट को थमाया 10,600 करोड़ का नोटिस, जानिए क्या है कारण
Highlights