Jharkhand Sand Mining Update: NGT की रोक हटी, पर High Court ने 30 अक्टूबर तक रोक बढ़ाई – बालू घाटों की नीलामी और आपूर्ति पर असर

झारखंड में बालू घाटों पर NGT की रोक हटने के बावजूद हाईकोर्ट ने 30 अक्टूबर तक रोक लगाई है। 15 जिलों में नीलामी पूरी, बिहार से हो रही है बालू की आपूर्ति।


Jharkhand Sand Mining Update: रांची झारखंड में बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया एक बार फिर कानूनी पेच में फंस गई है। राज्य के 24 जिलों में 444 बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया चल रही है, जिनमें से 15 जिलों में नीलामी पूरी हो चुकी है, जबकि 9 जिलों में अभी टेंडर प्रक्रिया जारी है।

पहले यह तय था कि 15 अक्टूबर तक एनजीटी (National Green Tribunal) की रोक हटते ही बालू की निकासी शुरू कर दी जाएगी। लेकिन इसी दौरान झारखंड हाईकोर्ट में पेसा (PESA) कानून को लेकर चल रही सुनवाई के कारण, कोर्ट ने बालू घाटों के आवंटन पर रोक लगा दी है। अब अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी, जिसके बाद ही बालू की निकासी शुरू होने की संभावना है।


Key Highlights

  • झारखंड के 24 जिलों में 444 बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया जारी।

  • 15 जिलों में नीलामी पूरी, शेष 9 जिलों में टेंडर प्रक्रिया चल रही है।

  • एनजीटी की रोक हट चुकी, लेकिन हाईकोर्ट ने 30 अक्टूबर तक रोक लगाई है।

  • पेसा नियमावली को लेकर कोर्ट में सुनवाई जारी, अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को।

  • बिहार से बालू आपूर्ति जारी, झारखंड में दर घटने की संभावना।


Jharkhand Sand Mining Update:

खान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हाईकोर्ट ने तब तक बालू घाटों के एलॉटमेंट पर रोक लगाई है, जब तक पंचायती राज विभाग पेसा नियमावली को कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए नहीं भेज देता। विभाग ने सभी जिलों के खनन पदाधिकारियों को उन जिलों में लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) जारी करने का निर्देश दिया है, जहां नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

हालांकि, जब तक कोर्ट का अगला आदेश नहीं आता, लीज एग्रीमेंट नहीं हो पाएगा। बालू घाटों को चालू करने से पहले ग्रामसभा की अनुमति, पर्यावरण स्वीकृति, सीटीओ और सीटीइ (CTO & CTE) आवश्यक हैं। फिलहाल 100 घाटों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और अगर कोर्ट से इनके पक्ष में आदेश आता है, तो 30 अक्टूबर से बालू घाट संचालन शुरू हो सकते हैं।

फिलहाल झारखंड में बालू की आपूर्ति बिहार से मंगाकर की जा रही है। बालू कारोबारियों ने बताया कि कुछ स्टॉकिस्टों के पास पुराना स्टॉक मौजूद है, जिससे मांग पूरी की जा रही है। दर में अभी कोई बड़ा अंतर नहीं है, लेकिन झारखंड के घाट चालू होते ही कीमतों में कमी की उम्मीद है।

Jharkhand Sand Mining Update: जिन जिलों में नीलामी पूरी

रांची, खूंटी, गिरिडीह, जामताड़ा, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, पाकुड़, गोड्डा, लोहरदगा, गुमला और लातेहार।

Jharkhand Sand Mining Update: जिन जिलों में प्रक्रिया जारी

चतरा, सरायकेला-खरसावां, बोकारो, दुमका, देवघर, पलामू, सिमडेगा, साहिबगंज और गढ़वा।

 

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img