रिपोर्टः नीरज कुमार/ न्यूज 22स्कोप
रांचीः झारखंड राज्य सहकारी बैंक कर्मचारी संघ ने बीते दिनों किए गए बैंक के 75 पदाधिकारियों के तबादला का विरोध किया है. राजधानी रांची के शहीद चौक स्थित झारखंड राज्य सहकारी सहकारी बैंक के परिसर में धरना पर बैठ गए हैं. संघ का कहना है कि यह तबादला बिना किसी स्थानांतरण नीति के तहत की गई है, जो कि गलत है. संघ की ओर से बोर्ड गठन के समय ही अनुरोध किया गया था कि स्पष्ट स्थानांतरण नीति के बिना तबादला नहीं किया जाए. लेकिन फिर भी इस पर ध्यान दिए बिना ही तबादला कर दिया गया. संघ के महासचिव चंदन कुमार प्रसाद ने कहा कि स्थानांतरण करने के बहाने प्रबंधन में चल रहे है, गलत कार्य को दबाने का प्रयास किया जा रहा. वहीं संघ के अध्यक्ष अनिल पन्ना का कहना है कि बैंक के द्वारा तबादला के नाम पर धन उगाही का काम किया जा रहा है. कहीं न कहीं भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है.