Highlights
Jharkhand Train Accident: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के हावड़ा-मुम्बई रेलखंड पर बड़ाबंबो-राज खरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटोबेड़ा गांव के समीप हुए रेल हादसे (Jharkhand Train Accident) में मारे गए मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख और घायलों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा मिलेगा। इसकी घोषणा हादसे का जायजा लेने पहुंचे दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्रा ने की है।
जीएम मिश्रा ने हादसे में दो यात्रियों की मौत की पुष्टि की है, जबकि आठ यात्री घायल है। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में इलाज के भेजा गया है। उन्हें मामूली चोटें आईं हैं। जीएम ने ने बताया कि सुबह 3:40 में यह हादसा हुआ है।
Jharkhand Train Accident:
उन्होंने बताया कि राजखरसावां रेलवे स्टेशन से हावड़ा मुंबई मेल 3:34 में क्रॉस की थी। राजखरसावां और बड़ाबंबो रेलवे स्टेशन के बीच जिस जगह घटना हुई, वहां मालगाड़ी डीरेल हुई थी, इसकी जानकारी गैंगमैन को स्टेशन मास्टर को देनी चाहिए थी। उसने दी या नहीं इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल इसकी जांच चल रही है।
उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता राहत और बचाव की है। फिलहाल थर्ड लाइन को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। 18 से 24 घंटे के बीच इस मार्ग पर आवागमन सुचारु होने की संभावना है।