Jharkhand Weather Alert झारखंड में Cold Wave की ठंड से जनजीवन प्रभावित है. मैक्लुस्कीगंज में तापमान माइनस में पहुंचा जबकि बेतला में सैलानी उमड़ रहे हैं.
Jharkhand Weather Alert :मैक्लुस्कीगंज में माइनस तापमान से जमी ओस और बढ़ी ठिठुरन
Jharkhand Weather Alert रांची: राजधानी रांची से सटे मैक्लुस्कीगंज में Cold Wave इस कदर बढ़ चुकी है कि खेतों और खुले इलाकों में ओस की बूंदें जमने लगी हैं. शुक्रवार से रविवार तक यह इलाका बर्फीली हवाओं की चपेट में रहा. रविवार को यहां का न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन माना जा रहा है.
सुबह और शाम के समय शीतलहरी के कारण कनकनी इतनी बढ़ जाती है कि लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं. हालांकि रविवार को दिनभर खिली धूप से लोगों को थोड़ी राहत मिली.
मैक्लुस्कीगंज के जोभिया, चीनाटांड़, लपरा विकास नगर और कारीटांड़ जैसे इलाकों में सुबह-सुबह खेतों और खलिहानों में जमी ओस ने लोगों को हिमालयी क्षेत्रों जैसा नजारा दिखाया.Cold Wave का असर कारोबार पर भी साफ दिख रहा है. खाने-पीने की दुकानों को छोड़ अधिकतर दुकानें शाम होते ही बंद हो जा रही हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है.
Key Highlights
मैक्लुस्कीगंज में तापमान माइनस एक डिग्री तक गिरा
खेतों और खलिहानों में ओस की बूंदें जमने लगीं
बेतला और पीटीआर क्षेत्र में पर्यटकों की भारी भीड़
कांके और आसपास शाम आठ बजे तक बंद हो रही दुकानें
झारखंड में शीतलहरी को लेकर येलो अलर्ट जारी
Jharkhand Weather Alert :बेतला और पीटीआर क्षेत्र में सैलानियों की रौनक
लातेहार जिले के बेतला और इसके आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. इसके बावजूद यहां का पलामू टाइगर रिजर्व और अन्य पर्यटन स्थल इन दिनों पर्यटकों से भरे हुए हैं. ठंडी हवा और हल्की धूप के बीच जंगल सफारी, किला और झरनों का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं.
स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों के अनुसार, Cold Wave के मौसम में बेतला की प्राकृतिक खूबसूरती और ज्यादा निखर जाती है, इसी कारण यहां होटल और पिकनिक स्पॉट लगभग पूरी तरह भरे हुए हैं.
Jharkhand Weather Alert : कांके से लेकर राजधानी तक ठंड से ठप होती दिनचर्या
राजधानी से सटे कांके इलाके में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. Cold Wave के कारण्हां न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर रहा है. इसका सीधा असर आम जनजीवन पर दिख रहा है. सुबह और देर शाम सड़कों पर सन्नाटा रहता है और शाम आठ बजते बजते अधिकांश दुकानें बंद हो जा रही हैं.
ग्रामीण इलाकों में स्थिति और गंभीर है. स्कूल बंद होने के कारण सुबह बच्चों की चहल पहल भी नहीं दिख रही. मॉर्निंग वॉक के लिए पहचाने जाने वाले मैदान और सड़कें भी लगभग खाली नजर आ रही हैं.
मौसम विभाग ने राज्य भर में Cold Wave को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिनों में तापमान तीन डिग्री तक और गिरने की संभावना जताई गई है. रांची का तापमान छह डिग्री या उससे नीचे तक पहुंच सकता है. रविवार को रांची का न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री दर्ज किया गया जबकि गुमला में यह दो डिग्री रहा.
Highlights

