Jharkhand Weather Today : घर से संभलकर निकले, आज भारी बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं, अलर्ट जारी…

Jharkhand Weather Today : घर से संभलकर निकले, आज भारी बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं, अलर्ट जारी...

Jharkhand Weather Today

Ranchi : झारखंड में दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण दो दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो आज भी जोरदार बारिश होने की संभावना है।

Jharkhand Weather Today : 65-70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण पूरे राज्य भर में भारी बारिश होगी है। राज्य भर में जोरदार बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है। इस दौरान 65-70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। अगले 48 घंटे में भारी बारिश होने का मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इस दौरान राज्य के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान ठंडी हवाएं चलने का भी अनुमान है। आज राज्य का का न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि अधिकतम तापमान 25.28 डिग्री सेल्सियस रहेगी। फिलहाल दो से तीन दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहने की उम्मीद है।

Share with family and friends: