Ranchi : झारखंड में आज भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो आज भी जोरदार बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे साईक्सोनिक सर्कुलेशन का असर बंगाल के साथ-साथ झारखंड में भी देखने को मिल रहा है।
Jharkhand Weather Today : 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा
पलामू प्रमंडल के तीनों जिलो पलामू, गढ़वा और लातेहार में मौसम विभाग ने ऑरेंड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो आज राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा और गर्जन के साथ जोरदार बारिश होने वाली है। इस दौरान तेज हवा की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
हालांकि आज के बाद से बंगाल की खाड़ी में बन रहे साईक्लोनिक सर्कुलेशन कमजोर होने लगेगा। इसके बाद से कल से मौसम धीरे-धीरे साफ होने की उम्मीद जताई गई है। हालांकि इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी।