Jharkhand Weather Today : पूरे राज्यभर में तीन दिनों से लगातार हुई बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था। बारिश ने पूरे राज्य में कई जगहों पर अच्छी खबर लेकर आई तो कई जगहों पर तबाही भी अपने साथ लेकर आई। 3 दिनों की मुसलाधार बारिश के बीच अब राज्य के लोगों को सुकुन के पल मिले हैं। मौसम विभाग की माने तो आज से मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
Jharkhand Weather Today : हल्के से मध्यम दर्जे की हो सकती है बारिश
हालांकि अभी बारिश से पूरी तरह राहत नहीं मिली है। 3-4 दिनों तक इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की भी आशंका है। मौसम विभाग ने कहा कि दिन में धूप खिले रहेंगे और मौसम भी सुहावना रहेगा। शाम में हल्की बारिश होने का अनुमान है। आज से राज्य का तापमान भी बढ़ने वाला है। 3 दिनों से हुई लगातार बारिश के कारण राज्य का तापमान गिर गया था हालांकि आज से तापमान में बढ़ोतरी होगी।