Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

BIG BREAKING : बंधु तिर्की के आवास पर सीबीआई का छापा, जानें क्या है मामला

नेशनल गेम्स घोटाले के मामले में CBI की ओर से की गई छापेमारी

रांची : झारखंड के पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की के बनहोरा स्थित आवास पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. यह छापेमारी सुबह से ही हो रही है. बताया जाता है कि राष्ट्रीय खेल घोटाले से जुड़े मामले को लेकर सीबीआई ने छापेमारी की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की दो टीम बंधु तिर्की के मोरहाबादी स्थित आवास पर पहुंची जहां छापेमारी हो रही है.

BIG BREAKING : बंधु तिर्की के आवास पर सीबीआई का छापा, जानें क्या है मामला

बता दें कि सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर 22 अप्रैल को दो एफआईआर दर्ज किया था. सीबीआई को हाईकोर्ट ने 11 अप्रैल को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था. पहला मामला RC 0242022A001 के तहत मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण में हुई अनियमितता से जुड़ा है. जिसमें अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है.

वहीं दूसरा मामला RC 0242022A002 है जो खेल आयोजन से जुड़े घोटाला से है. पहले इस मामले की जांच एसीबी कर रही थी. जिसमें बंधु तिर्की गिरफ्तार भी हुए थे और उनके खिलाफ चार्जसीट भी दाखिल की गई थी. इस मामले में एसीबी ने बंधु तिर्की को अप्राथमिक अभियुक्त बनाया था.

रिपोर्ट: करिश्मा

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...