Thursday, August 7, 2025

Related Posts

सीबीआई रेड पर बंधु का वार, बंधु न झुकेगा न डरेगा,भाजपा ने दिया था मंत्री पद का ऑफर

Ranchi– सीबीआई रेड के बाद दिल्ली से रांची पहुंचे बंधु तिर्की ने कहा है  कि बंधु तिर्की न झुकेगा और न ही डरेगा. छापेमारी की टाइमिंग को पर सवाल उठाते हुए बंधु तिर्की ने कहा कि मांडर उपचुनाव का  नोटिफिकेशन जारी होते ही सीबीआई को खेल घोटाले की याद आती है, छापेमारी शुरु कर दी जाती है. सीबीआई को छापेमारी में क्या मिला उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए.

रांची पहुंचे बंधु तिर्की

सीबीआई रेड को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए बंधु तिर्की ने कहा कि 2019 में  भाजपा ने हमें मंत्री पद का ऑफर दिया था. लेकिन अपने जमीर की आवाज को सुन कर हमने यह ऑफर ठुकरा दिया था. भाजपा को राज्य में ऐसा ट्राईबल लीडर पसंद नहीं है, जो आदिवासी-मूलवासियों के हक-हकूक की बात करे. सदन के बाहर और अंदर उसके अधिकारों से लिए संघर्ष करता हो, उसे सिर्फ हां में हां मिलाने वाला आदिवासी नेता चाहिए, लेकिन बंधु तिर्की आदिवासी मूलवासियों का संघर्ष से पीछे नहीं हटेगा. चाहे इसकी जो भी कीमत चुकानी पड़े.

मांडर उपचुनाव सामने है, इसकी अधिसूचना जारी हो गयी है. हमारा सारा ध्यान अब उस चुनाव को लेकर है. हम पूरी ताकत के साथ लड़ेगे, और हमारा उम्मीदवार चुनाव में जीत हासिल करेगा. बता दें कि आज ही 34 राष्ट्रीय खेल घोटाले में सीबीआई की टीम ने बंधु तिर्की के वनहारा स्थित आवास पर छापा मारा है.  

रिपोर्ट- शाहनवाज     

सृजन घोटाले में मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया के विरुद्ध सीबीआई ने चिपकाया इश्तेहार

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe