Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

शराब के नशे में धुत युवक ने बरसाया तेजाबी कहर, तेजाब गिरने से चार घायल

शराब के नशे में धुत युवक का तेजाबी कहर

Chassशराब के नशे में धुत युवक का तेजाबी कहर-सर्वोदय नगर से शराब के नशे में धुत एक युवक

ने तेजाब का बोतल पटक कर चार लोगों को घायल कर दिया है. बताया जा रहा है कि सर्वोदय नगर के साइंस स्कूल

के पास शराब के नशे में आरोपी युवक ने तेजाब की बोतल को दीवार पर पटक दिया.

जिसकी चपेट में आकर चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

जख्मी लोगों में राजेश कुमार, उमाशंकर शर्मा, लालमति देवी एक ही परिवार से हैं,

जबकि चौथा घायल व्यक्ति पड़ोस का रहने विनय कुमार है.

पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है.

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. चीख-पुकार के बीच आसपास के लोगों ने आरोपी छोटू कुमार

को पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस उसके साथ पूछताछ कर रही है.

पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसके पास तेजाब की यह बोतल कहां से आयी.

जख्मी करने के पीछे उसका मकसद क्या था.

बताया यह भी जा रहा है कि आरोपी युवक के साथ पीड़ितों का कोई विवाद नहीं था.

फिलहाल युवक की स्थिति ऐसी नहीं है कि उसके साथ कोई पूछताछ की जा सके.

रिपोर्ट- चुमन कुमार 

ऑन लाईन क्लास से छात्रों में लग रही है सोशल मीडिया की लत, जानिए क्या है शिक्षाविदों की राय 

 

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe