राजधानी में 12 ठिकानों पर आयकर का छापा, प्रेमसंस मोटर्स सहित कई अन्य प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों पर भी IT की धमक

रांची : राजधानी में 12 ठिकानों पर आयकर का छापा- केंद्रीय जांच एजेंसी की

कार्रवाई झारखंड में लगातार देखने को मिल रही है.

एक तरफ ईडी की कार्रवाई और पूछताछ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है

वहीं दूसरी ओर आज सुबह 5 बजे से ही इनकम टैक्स की भी छापेमारी

रांची के अलग-अलग जगहों पर चल रही है.

कई सारे व्यवसायियों के आवास समेत दुकानों में भी छापेमारी चल रहा है.

आपको बता दें कि राजधानी रांची सहित राज्य के 22 से अधिक

ठिकानों पर आईटी की छापेमारी हो रही है. बताया जाता है कि रांची में

कुल 12 जगहों पर इनकम विभाग की छापेमारी चल रही है.

चर्च कॉम्प्लेक्स सहित कई ठिकानों पर रेड

रांची के चर्च कॉम्प्लेक्स, अपर बाजार, कांके रोड स्थित आईटी ने दबिश दी है. बाताया जाता है कि चर्च कॉम्प्लेक्स में सीए एनके केजरीवाल और अपर बाजार के व्यवसायी बाबूलाल प्रेमकुमार के दफ्तर में छापेमारी चल रही है. रेड के दौरान यहां इनकम टैक्स के कई अधिकारी मौजूद हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी में कई राज्य से अधिकारियों को भी बुलाया गया है, जो व्यवसाय से जुड़े कागजातों को खंगाल रही है.

प्रेमसंस ग्रुप के ठिकानों पर कार्रवाई

बता दें कि कांके रोड स्थित प्रेमसंस ग्रुप के पुनीत पोद्दार के विभिन्न ठिकानों पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी सुबह से ही चल रही है. कहा ये भी जा रहा है कि प्रेमसंस मोटर्स के कई प्रतिष्ठानों में आईटी की कार्रवाई हो रही है.

वित्तीय अनियमितता की शिकायत के बाद हो रही छापेमारी

आईटी की टीम बाबूलाल प्रेमकुमार और प्रेमसंस मोटर्स के कांके रोड, अपर बाजार, मेन रोड, हिनू, तुपुदाना, चुटिया समेत अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है. इसके लिए इंडियन रिजर्व बटालियन के जवानों को लगाया गया है. इन जगहों पर पहुंचकर इनकम टैक्स की टीम वित्तीय अनियमितता की शिकायत के बाद कागजातों को खंगाल रही है. कहा जा रहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इनकम टैक्स की अबतक की ये सबसे बड़ी कार्रवाई है.

इधर प्रेमसंस मोटर्स के अंदर मौजूद सभी कर्मियों के मोबाइल को आयकर विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है. शोरूम के अंदर अब ना किसी को आने की इजाजत है और ना ही किसी को शोरूम से बाहर जाने की. जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में इनकम टैक्स के अधिकारी रांची में मौजूद हैं जो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं. आयकर विभाग को पुनीत पोद्दार और उनके भाई के खिलाफ अनियमितता बरतने की शिकायतें की गयी थी.

रिपोर्ट: मुर्शीद आलम

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =