Sunday, August 10, 2025

Latest News

Related Posts

रांची एयरपोर्ट पर दिव्यांग बच्चे को इंडिगो ने फ्लाइट में चढ़ने से किया मना, DGCA ने लगाया 5 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली : रांची एयरपोर्ट पर दिव्यांग बच्चे को इंडिगो ने फ्लाइट में चढ़ने से किया मना- निजी विमानन कंपनी

इंडिगो (IndiGo) पर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

कंपनी पर आरोप है कि उसके ग्राउंड स्टाफ ने रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) पर

एक दिव्यांग बच्चे को हैदराबाद की फ्लाइट पर चढ़ने से रोका था.

इस घटना के बाद बच्चे के माता-पिता ने भी उड़ान में सवार नहीं होने का निर्णय किया था.

यह वाकया 07 मई को हुआ था.

रांची हवाई अड्डे पर रांची-हैदराबाद उड़ान में चढ़ने से रोकने के बाद

इंडिगो की तरफ से कहा गया था कि बच्चा ‘‘घबराया” हुआ था.

इंडिगो ग्राउंड स्टाफ दिव्यांग बच्चे को नहीं संभाल पाया

हवाई यात्रा के लिए देश का शीर्ष नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा है कि

जांच में यह पाया गया है कि “इंडिगो ग्राउंड स्टाफ दिव्यांग बच्चे को संभाल नहीं पाया और उसने बच्चे को फ्लाइट पर चढ़ने से रोककर स्थिति को और संवेदनशील और कठिन बना दिया.”

एक बयान में कहा गया, “ग्राउंड स्टाफ के दयाभाव वाले व्यवहार से स्थितियां न केवल काबू में रहतीं बल्कि बच्चे को शांत करा देने से न तो वह बोर्डिंग से वंचित होता और न ही ऐसी विकट परिस्थितियां उभर कर आ पातीं.”

एयरलाइन कर्मचारी जिम्मेदारी निभा पाने में विफल

बयान में कहा गया है, “विशेष परिस्थितियों में असाधारण प्रतिक्रिया की आवश्यकता होती है लेकिन एयरलाइन कर्मचारी उस मौके पर अपनी जिम्मेदारी निभा पाने में विफल रहा, जो नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं (विनियमों) की भावनाओं के पालन में चूक है.” इसके साथ ही सक्षम प्राधिकारी ने एयरलाइन पर ₹ 5 लाख का जुर्माना लगाने का फैसला किया है.

मंत्री ज्योतिरादित्य ने लिया था संज्ञान

बता दें कि 08 मई को मीडिया में मामला सामने आने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य ने इस पर खुद संज्ञान लिया था और खुद मामले की जांच करने की बात कही थी. बाद में उन्होंने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की का गठन किया था. तथ्यान्वेषी समिति ने इंडिगो के कर्मचारियों को नियमों का प्रथम दृष्टया उल्लंघन करते पाया है, जिसके बाद विमानन कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe