Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

झारखंड एडवोकेट एसोसिएशन का हो रहा चुनाव

1547 मतदाता करेंगे 56 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला

रांची : झारखंड एडवोकेट एसोसिएशन के 7 पदाधिकारी और 9 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए गुरुवार को मतदान हो रहा है.

इन पदों पर कुल 56 उम्मीदवार मैदान में है, जिनके भाग्य का फैसला 1547 मतदाता करेंगे.

शाम में होगी मतगणना

चुनाव समिति के चेयरमैन वरीय अधिवक्ता वीपी सिंह और मृणाल कांति राय ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक मतदान होगा.

इसके बाद शाम पांच बजे से पदाधिकारियों के मतों की गणना शुरू की जाएगी.

उन्होंने बताया कि मतदाताओं को एसोसिएशन की ओर से जारी आइकार्ड साथ लाना होगा. तभी मतदान करने की अनुमति मिलेगी.

मतदान केंद्र पर मोबाइल के साथ प्रवेश करना वर्जित है. अगर मतदान केंद्र में कोई भी मोबाइल का उपयोग करते हुए पाया गया तो उसका मत रद कर दिया जाएगा.

झारखंड एडवोकेट एसोसिएशन : इन पदों पर इतने उम्मीदवार

बता दें कि अध्यक्ष पद पर 3, उपाध्यक्ष पद पर 7, महासचिव पद पर 4, कोषाध्यक्ष पद पर चार, सहायक कोषाध्यक्ष के पद पर 3, संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) पद पर 6 और संयुक्त सचिव (प्रशासन) के पद पर 3 उम्मीदवार मैदान में है.

रिपोर्ट: प्रोजेश दास

डीजीपी के जवाब से नाराज हाईकोर्ट ने किया तलब

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe