बोकारो : कचरा गोदाम में लगी भीषण आग से पूरा सामान जलकर राख- चास थाना क्षेत्र के
जोधाडीह मोड़ हनुमान मंदिर के पास स्थित ओम इंटरप्राइजेज नामक कचरा गोदाम में
आज अहले सुबह भीषण आग लग गई थी,
जिसमें गोदाम में रखे पूरा सामान जलकर राख हो गया.
यह घटना में लाखों रुपए का नुकासान हुआ है.
हालांकि इस अगलगी की घटना के बाद अगल-बगल रिटायर मूवी सहित अन्य दुकानें जलने से बच गई.
घटना की जानकारी दुकान मालिक संजय कुमार को मिलते ही मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना झारखंड अग्निशमन विभाग चास को दी गई. मौके पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ियों ने खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया था. हालांकि जिस प्रकार से आग लगी है उसके बाद दीवाल को जेसीबी से तोड़ कर अग्निशमन विभाग के कर्मी आग बुझाने में लगे हैं.
लगभग 35 लाख का हुआ नुकसान
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. यह कचरा गोदाम पिछले सात सालों से चल रहा था. दुकान मालिक संजय कुमार ने बताया कि कल रात पूरी तरह से सुरक्षित ताला लगाकर घर गए थे और सुबह इसकी सूचना मिली. उन्होंने बताया कि इस अगलगी की घटना में लगभग 35 लाख का नुकसान हुआ है.
आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया पता
वही चास अग्निशमन विभाग के अधिकारी ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि सुबह आग लगी की सूचना मिली थी, तीन गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया है. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक इस कचरे के गोदाम में पुराने किताब कॉपी, पेपर, कांच का सामान, लोहा सहित अन्य सामान की खरीदारी की जाती थी.
रिपोर्ट: चुमन कुमार