Thursday, August 7, 2025

Related Posts

मंत्री मिथिलेश ठाकुर की जायेगी सदस्यता, सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर किया दावा

रांची : झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर पर गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने बड़ी जानकारी दी है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने ठेकेदारी की बात चुनाव आयोग को नहीं बताई,

अब उनकी सदस्यता समाप्ति का नोटिस केन्द्रीय चुनाव आयोग भेज रहा है.

पहले ग़लत रिपोर्ट देने के कारण झारखंड प्रशासनिक अधिकारी पर भी कार्रवाई हो सकती है.

भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने ट्विटर पर लिखा कि मंत्री ने ठेकेदारी की बात

चुनाव आयोग को नहीं बताई, अब उनकी सदस्यता समाप्ति का नोटिस

भारत निर्वाचन आयोग भेज रहा है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लगातार आक्रामक रवैया अपनाने वाले भाजपा सांसद ने इसके साथ ही गढ़वा के उपायुक्त पर भी कार्रवाई की बात कही है.

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

इधर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्विटर पर आज फिर सरकार पर निशाना साधा. बाबूलाल ने लिखा- झारखंड में बालू की किल्लत के कारण निर्माण उद्योग से जुड़े काम पूरी तरह से ठप पड़े हुए हैं. हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं. व्यवसायी बता रहे हैं कि 26 सालों में ये सबसे भयावह स्थिति है.

चोरी का धंधा हुआ मंदा

बाबूलाल ने आगे लिखा कि आज ठोस नीति के अभाव और हेमंत सोरेन सरकार की अकर्मण्यता से व्यवसायी वर्ग से लेकर राज्य की आम जनता त्राहिमाम कर रही है. पहले तो नियमानुसार चल रहे झारखंड के बालू घाटों को इसलिए बंद कराया ताकि अवैध बालू चोरी का धंधा बेरोकटोक चलता रहे. अब खनन घोटाले के पाप का घड़ा फूटने से चोरी का धंधा मंदा हुआ है तो बालू मिलना मुश्किल है. बाबूलाल मरांडी ने मुख्येमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट में टैग करते हुए पूछा कि इसका जि‍म्मेदार कौन? मुख्यमंत्री जी दिल पर हाथ रख कर सोचियेगा!

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe