Saturday, September 13, 2025

Related Posts

अब नए ऑर्डर देंगे कारोबारी

कृषि बाजार समि‍ति में आज से होगा माल का उठाव, आंदोलन समाप्‍त होने पर व्‍यवसायियों ने मनाया जश्‍न

धनबाद : अब नए ऑर्डर देंगे कारोबारी- राज्‍य सरकार के आश्‍वासन के बाद व्यवसायियों ने आंदोलन समाप्त कर दिया है. व्‍यवसायियों ने जश्न मनाते हुए मिठाइयां भी बांटी. राजधानी रांची से सूचना मिलने के बाद बरवाअड्डा कृषि बाजार समि‍ति चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने 20 मई की शाम बाजार समिति में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आंदोलन खत्‍म करने की घोषणा की. साथ ही धनबाद जिले के तमाम व्यवसायियों से भी आंदोलन समाप्त करने की अपील की.

व्‍यवसायियों की बड़ी जीत

उन्‍होंने कहा कि यह व्‍यवसायियों की बड़ी जीत है. कृषि बाजार समिति में 21 मई से के कारोबार शुरू हो जाएगा. कारोबारी बाहर से फल, सब्‍जी, खाद्यान्‍न समेत अन्‍य सामग्री मंगाने के लिए ऑर्डर भेजेंगे.

इस बीच आंदोलन समाप्‍त होने पर थोक व्‍यवसायियों में खुशी का माहौल है. कृषि‍ बाजार समिति बररवाअड्डा समेत जिले के विभिन्‍न बाजारों में शाम को जश्‍न मनाया गया. व्‍यवसायियों ने मि‍ठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. विनोद गुप्ता ने कहा कि आज जो हमारी जीत हुई है वह व्यापारी एकता का परिणाम है. राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन सफल रहा. उन्‍होंने जिले के सभी कारोबारियों से एकजुटता बनाए रखने की अपील की.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

140,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
613,000SubscribersSubscribe