Highlights
IAS पूजा सिंघल से हो रही पूछताछ, ईडी दफ्तर में अभिषेक झा के भी पहुंचने की संभावना
रांची : आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) से आज दूसरे दिन भी पूछताछ हो रही है.
करीब 1 घंटे से पूजा सिंघल से अधिकारी इंटेरोगेट्स कर रहे हैं.
बुधवार को ईडी दफ्तर में पूजा सिंघल अकेली आई है.
बताया जाता है कि ईडी कार्यालय (ED Office) में पूजा सिंघल के
पति अभिषेक झा के भी पहुंचने की संभावना है.
आज फिर से उनसे ईडी के अधिकारी पूछताछ कर सकते हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईएएस पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को फोर्स लीव में भेजा जायेगा.
आईएएस पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापे
दरअसल, झारखंड में 2009-10 में हुए मनरेगा घोटाले में ED ने ये छापेमारी शुक्रवार को शुरू की. झारखंड, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में एक साथ जांच एजेंसी का छापा पड़ा. करीब 25 ठिकानों पर छापे के टारगेट थीं झारखंड की खनन और उद्योग सचिव पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा, सीए सुमन कुमार और अन्य कुछ कर्मचारी. शुक्रवार को पूरे दिन छापेमारी चलती रही. देर रात तक ये सिलसिला चला.
19.31 करोड़ किए गए बरामद
सूत्रों के मुताबिक, उसी रेड के दौरान ये 19 करोड़ 31 लाख रुपये बरामद किए गए. 19 करोड़ 31 लाख रुपयों में से 17 करोड़ चार्टर्ड अकाउंटेंट अकाउंट के आवास से बरामद किए गए. बाकी रूपये एक कंपनी से मिले हैं. बताया जा रहा है कि IAS पूजा सिंघल के आवास पर भी कई अहम सबूत और दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच पड़ताल शुरू हो चुकी है. झारखंड की खनन सचिव IAS पूजा सिंघल के सरकारी आवास पर रेड पड़ा, तो रांची में उनके पति अभिषेक झा के अस्पताल पर भी छापेमारी हुई. तमाम जगहों से कई अहम कागजात मिले.
निवेश के कागजात बरामद
पूरे मामले में सबसे अहम जानकारी ये मिली है कि IAS पूजा सिंघल और उनके पति के खिलाफ जारी कार्रवाई में करीब 150 करोड़ के निवेश के कागजात बरामद हुए हैं. खबरों के मुताबिक, रांची के अलावा कई महानगरों में संपत्ति का पता चला है. कई फ्लैट में निवेश के सबूत मिले हैं. हालांकि, ईडी से अब तक इनकी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है. झारखंड के रांची, धनबाद, खूंटी में ईडी अधिकारियों ने घोटाले को लेकर सबूत खंगाले, तो एक टीम बिहार के मुजफ्फरपुर IAS अधिकारी पूजा सिंघल के ससुर के आवास पहुंची. जांच एजेंसी ने यहां भी शुक्रवार को तलाशी अभियान चलाया.
रिपोर्ट : शाहनवाज
https://22scope.com/jharkhand/mining-department-race-in-dhanbad/
https://22scope.com/jharkhand/ca-suman-kumar-five-day-remand-ed-interrogate/