Ranchi-सरयू राय का लेटर बम- विधायक सरयू राय ने ईडी के उपमहानिदेशक को पत्र लिख कर शेल कंपनियों के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. अपने पत्र में सरयू राय ने दावा किया है कि उनके द्वारा हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्रित्व काल में 13 जुलाई 2013 को रवि केजरीवाल और उनके निकट सहयोगियों से जुड़ी 32 मुखौटा कंपनियों की सूची जारी की गयी थी. सरयू राय का दावा है कि इन 32 कंपनियों में से 4 कंपनियों में रवि केजरीवाल, 6 कंपनियों में अमित कुमार अग्रवाल, 8 कंपनियों में राधाकृष्ण अग्रवाल, 3 कंपनियों में हेमंत अग्रवाल, 2 कंपनी में दशरथ अग्रवाल निदेशक थें.
Highlights
सभी कंपनियों में जांच की मांग
ये सभी कंपनियां आपस में जुड़ी हुई थी. इनका कारोबार भी आपस में जुड़ा हुआ था. सरयू राय ने प्रवर्तन निदेशालय इन सभी कंपनियों की जांच करने का आग्रह किया है. सरयू राय का दावा है कि इन सभी कंपनियों से ब्लैक मनी को ह्वाइट किया जाता था. इन कंपनियों का ठिकाना कोलकाता के महात्मा गांधी रोड और गणेश चंद्र एवेन्यू था. आज भी इन दोनों ठिकानों पर छोटे-छोटे पीओ बॉक्स मौजूद हैं. इन्ही पीओ बॉक्स के नंबर के आधार पर फर्जी कंपनियां बनायी जाती थी. इन सभी कंपनियों का पिन कोड 700001 से लेकर 700091 के बीच की है.
सरयू राय का लेटर बम से कई बड़ी मछलियों के फंसने के आसार
विधायक सरयू राय ने यह भी दावा किया है कि 2016 में नोटबंदी के बाद केन्द्र सरकार ने मुखौटा कंपनियों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की थी. उसके बाद कई कंपनियाँ बंद हो गई. वर्तमान में इन कंपनियों की स्थिति की जांच होनी चाहिए. इसके बाद ही बड़ी मछलियां पकड़ में आएगी.