धनबाद: लगातार पांचवे दिन भी जारी रहा SNMMCH स्वास्थ्य कर्मियों का हड़ताल, मरीजों का हाल बेहाल – SNMMCH में छटनी के विरोध में पिछले 5 दिनों से हड़ताल कर आंदोलन कर रहे फ्रंटलाइन आउटसोर्सिंग कर्मियों से मिलने कई नेता पहुंचे जिसमे निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भाजपा नेत्री रागिनी सिंह शामिल है ।इधर अस्पताल में मरीजों के इलाज का हाल बेहाल है। प्रदर्शन कर रहे आउटसोर्सिंग फ्रंट लाइन वर्करों से बातचीत कर उन्हें अपना समर्थन देते हुए कहा कि वह उनकी इस हक की लड़ाई में उनके साथ हैं और आगे भी उनके साथ रहेंगे।
इस सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों को छलने का काम किया है ऐसे सरकार से अपेक्षा भी क्या की जा सकती है । सरकार द्वारा आउटसोर्स कर्मियों को हटाया जाना अमान्य है और इसका असर चिकित्सा सेवा पर पड़ रहा है उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे वह उनकी मांगों को लेकर जल्द ही राज्यपाल से मिलेंगे एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को अवगत कराएंगे। इससे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश,सांसद पी एन सिंह,विधायक राज सिन्हा हड़ताली कर्मियों को समर्थन दे चुके हैं।
लगातार पांचवे दिन भी जारी रहा SNMMCH स्वास्थ्य कर्मियों का हड़ताल, मरीजों का हाल बेहाल
उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ये उन फ्रंटलाइन वर्करों के साथ अन्याय है जिन्होंने कोरोना काल के समय अपना सब कुछ त्याग कर कोयलांचल वासियों का सेवा करने का काम किया आज उन्हीं कर्मियों को हटाया जाना सरकार के लिए शर्मनाक है।वो मुख्य सचिव,राज्यपाल समेत अन्य लोगों से इस सम्बंध में बात कर छटनी का आदेश वापस लेने की मांग करेंगे।
Highlights