रांची पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर, शहीद संदीप पाल को राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने शहीद को श्रद्धांजलि दी

रांची : रांची पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर- लद्दाख में शहीद हुए

झारखंड के वीर जवान संदीप पाल का पार्थिव शरीर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा.

जिसके बाद राज्यपाल रमेश बैस और परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने शहीद को श्रद्धांजलि दी.

इसके बाद राज्यपाल ने कहा कि जब से मैंने इस खबर को सुना तभी से मन काफी दुखी था.

इस वीर जवान की इक्षा थी कि अपने देश की रक्षा करते हुए अपने सीने में गोली खाऊ,

लेकिन लिखा कुछ और था. वे दुर्घटना के शिकार हो गए.

मैं ईश्वर से प्राथना करता हूं कि इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को हिम्मत और हौसला दें.

लद्दाख में सड़क हादसे में सेना के सात जवान शहीद हो गये थे.

उसमें हजारीबाग के लाल संदीप भी थे. उनका पार्थिव शरीर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रखा गया. जहां राज्यपाल रमेश बैस, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन और सेना के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी.

हजारीबाग के खिरगांव के रहने वाले थे शहीद संदीप कुमार पाल

हजारीबाग शहर के खिरगांव गड़ेरिया मुहल्ला का रहनेवाला सेना का जवान संदीप कुमार पाल लद्दाख में हुए हादसे में 27 मई को शहीद हो गया. घरवालों को फोन पर उनके शहीद होने की जानकारी मिली. शहीद जवान संदीप के बड़े भाई मनीष पॉल ने बताया कि शहीद होने की जानकारी सेना के पदाधिकारी ने दूरभाष पर दी है. इसकी जानकारी मिलते ही शोक की लहर फैल गयी है.

2013 में संदीप सेना में भर्ती हुआ

वहीं उनके घर पर लोग जमा हैं, जो पार्थिव शरीर की एक झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताते चलें कि संदीप पॉल साल 2013 में सेना में भर्ती हुआ. शहीद संदीप के भाई मनीष ने बताया कि दो भाइयों में संदीप छोटा था. पिता जयनंदन पाल हैं. उनकी माता का निधन 2020 में हो गया है. दो बहने हैं जो शादीशुदा हैं. पांच जून को शहीद जवान के बड़े भाई मनीष का मंगनी होने वाली थी.

लद्दाख के श्योक नदी में गिरी थी सेना की गाड़ी

बताते चलें कि थल सेना के कर्मियों को ले जा रही एक बस लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गयी, जिससे सात सैनिक शहीद हो गये. वहीं 19 अन्य घायल हो गये. सेना के अधिकारियों ने बताया कि थोइसे से करीब 25 किमी दूर एक स्थान पर शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे यह दुर्घटना हुई. सूचना मिलने पर लेह पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया. घायलों को हरियाणा के पंचकुला जिले में चंडीमंदिर स्थित कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि सैनिक जिस वाहन में सवार थे, वह सड़क से फिसल कर करीब 50-60 फुट की गहराई में श्योक नदी में गिर गया. करीब 26 सैनिकों के एक दल को लेकर वाहन परतापुर ट्रांजिट कैंप से हनीफ सब-सेक्टर में स्थित एक अग्रिम स्थान पर जा रहा था.

रिपोर्ट: मदन सिंह

शहीद दारोगा संध्या को दी गई श्रद्धांजलि, परिजनों ने की CBI जांच की मांग

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + nine =