Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

नजर आया ईद का चांद, कल ईदगाह और मस्जिदों में अदा की जाएगी ईद उल फितर की नमाज

नजर आया ईद का चांद

Ranchi– राजधानी रांची में ईद का चांद नजर आ गया.

राजधानी रांची में कल ईदगाह और मस्जिदों में अदा की जाएगी ईद उल फितर की नमाज.

मुस्लिम धर्मावलंबियों के बीच इसे लेकर उल्लास है.

इसके साथ ही पवित्र रमजान के महीने का समापन हो जाएगा.

सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

हर चौक-चौराहे पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है.

ईद के मद्देनजर बाजार में काफी गहमागहमी बनी हुई है.

 ईद की नमाज की टाइमिंग ईदगाह और सभी मस्जिदों में 

  •  डोरंडा ईदगाह-8:30 बजे
  •  जामा मस्जिद -8:00बजे
  •  मरकजी मस्जिद बाजार मोहल्ला-7:30 बजे
  •  मजार शरीफ मस्जिद-8:00बजे
  •  मस्जिद अबु हनीफा बेलदार मोहल्ला -8:00 बजे
  •  मस्जिद ए मोहम्मदी कुरैशी मोहल्ला-7:45 बजे
  •  रहमत कॉलोनी मस्जिद-8:00 बजे
  •  दर्जी मोहल्ला मस्जिद-8:15 बजे
  •  मस्जिद ए बेलाल हाथीखाना-8: 15 बजे,मस्जिद ए-असरा मानी टोला-8:00 बजे,मस्जिद अबु बकर गौस नगर-7:00 बजे
  •  पारसटोली ईदगाह -7:30 बजे
  •  मानीटोला फिरदोश नगर मस्जिद-7:45 बज

 आप इसे भी पढ़ सकते हैं

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...